सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एमवाई इकबाल का निधन, 2016 में हुए थे रिटायर

0
364
Justice MY Iqbal Former Supreme Court Judge Passed Away

द लीडर : सुप्रीमकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एमवाई इकबाल का शुक्रवार को निधन (इंतकाल) हो गया. वह फरवरी 2016 में सर्वोच्च न्यायालय से रिटायर हुए थे. उनके निधन पर वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायाधीशों ने दुख जताया है. (Justice MY Iqbal Former Supreme Court Judge Passed Away)

13 फरवरी 1951 को जन्में न्यायमूर्ति इकबाल मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं. रांची यूनिवर्सिटी से 1970 में बीएससी की. और इसके बाद 1974 में एलएलबी की, जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे. 1975 में अधिवक्ता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. रांची के सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे. वे सिविल क्रिमनल, संवैधानिक और टैक्स मामलों को देखते थे. कई बैंक और बीमा कंपनी, हाउसिंग बोर्ड, इलेक्ट्रिक बोर्ड, यूनिवर्सिटी और सरकारी संस्थाओं के कानूनी सलाहाकार के रूप में भी काम करते रहे.


वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक, अब तक 130 से अधिक पत्रकारों की मौत, नहीं मिला फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा


 

9 मई 1996 को वह पटना हाईकोर्ट में स्थायी जज नियुक्त हुए थे. बाद में जब झारखंड राज्य बना. तब वह 14 नवंबर 2000 झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने. 11 जून 2010 से 21 दिसंबर 2012 तक मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे. और 24 दिसंबर 2012 को सुप्रीमकोर्ट के न्यायमूर्ति नियुक्त किए गए. उनके भाई भी रांची की एक स्थानीय अदालत में जज हैं. (Justice MY Iqbal Former Supreme Court Judge Passed Away)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here