द लीडर : देश की प्रतिष्ठित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 180 वां स्थान हासिल किया है. खास बात ये है कि एक साल में जामिया ने टाइम्स की इस रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर चढ़कर शानदार प्रदर्शन किया है. 2020 में एशिया में जामिया की 192 रैंक थी. एशिया रैंकिंग में दिल्ली की जवाहर लाल नेहरूर यूनिवर्सिटी (JNU)की 187 रैंक है. जबकि पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च का 192वां स्थान है.
एक दिन पहले ही टाइम्स ने 2021 की एशिया रैंकिंग सूची जारी की है. रैंकिंग में जामिया के बेहतरीन प्रदर्शन और स्थान को लेकर कुलपति प्रोफेसर नज्मा अख्तर ने खुशी जाहिर की है. और शिक्षा मंत्रालय ने भी जामिया को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें- जल्द इंसान और कुदरत की सूरत कैसी दिखने लगेगी, यह हैं लक्षण
इस साल 2021 में आपदा की वजह से जब पठन-पाठन काफी प्रभावित है. तब जामिया और उसके छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में शानदार मुकाम हासिल कर रहे हैं. पिछले मई महीने में जामिया के शोध छात्र फिरदौस अहमद गोर्गी ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का मशहूर एब्सट्रैक्ट अवार्ड फॉर साइंटिस्ट 2021 हासिल किया था. रिसर्च के क्षेत्र में जामिया के लिए ये बड़ा तोहफा है.
छह स्टूडेंट्स को पीएम रिसर्च फेलोशिप
इसके अलावा मई में ही जामिया के छात्रों ने शोध के क्षेत्र में अपनी काबिलिबत के दम पर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया. दरअसल, यूनिवर्सिटी के छह छात्रों को प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (पीएमआरएफ) से नवाजा गया. लेटरल एंट्री स्कीम की 2020 ड्राइव के अंतर्गत इनका चयन हुआ था.
इसमें एक छात्र और पांच छात्राएं शामिल हैं. सिविल इंजीनियरिंग मोमिना, फौजिया तबस्सुम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अजरा मलिक, नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी से फिरोज खान, इंटर डिसिप्लिनरी रिसर्च इन बेसिक साइंस से आलिया और भौतिक चिकित्सा से आशी सैफी का नाम शामिल है.
फेलोशिप के तहत 70 हजार रुपये
पीएम रिसर्च फेलाेशिप पांच साल की है. इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को दो साल तक हर महीने 70 हजार रुपये मिलेंगे. जबकि तीसरे साल 75 और चाैथे-पांचवें साल 80 हजार रुपये महीने की फेलाशिप प्राप्त होगी. इसके साथ हर शोधार्थी को 2 लाख रुपये सालाना रिसर्च अनुदान के मद में मिलेगा.
जामिया की उपलब्धि पर खुश शिक्षा मंत्रालय
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और उसके छात्रों की इस उपलब्धि पर शिक्षा मंत्रालय खुश है. शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी विश्वविद्यालय और शोध स्टूडेंट्स को बधाई दे चुके हैं. (Jamia 180 Rank In Times Higher Education Asia Ranking )