J-K: आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मिलेगा मुआवजा, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की बड़ी घोषणा

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविार को तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला किया गया… जिसमें 9 यात्रियों की मौत हो गई.करीब 33 लोग घायल बताए जा रहे है. इस बड़ी घटना पर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताते हुए रियासी में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का एलान किया है. सोशल मीडिया पर मनोज सिन्हा ने बताया है कि इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें 50 हज़ार रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.

बतादें घायलों का जम्मू के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके अलावा मनोज सिन्हा ने बताया है, “ज़िला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है ताकि ज़रूरतमंदों को ज़रूरी सहायता दी जा सके. जम्मू कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ़ ने एक ज्वाइंट सिक्योरिटी का अस्थायी हेडक्वार्टर घटनास्थल पर स्थापित किया है और रियासी हमले के पीछे जो आतंकवादी हैं उसे ख़त्म करने का ऑपरेशन जारी है.

” रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए चरमपंथी हमले की घटना के बाद बस के खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हुई और 33 लोग घायल हैं. पुलिस के मुताबिक़, ये बस शिवखोरी से कटरा जा रही थी इसी दौरान इस पर हमला किया गया जिसके बाद बस खाई में गिर गई.https://theleaderhindi.com/big-relief-to-azam-khan-from-mpmla-court-of-rampur-acquitted-in-this-case/

  • Abhinav Rastogi

    Related Posts

    बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

    बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…