22 मार्च से आईपीएल 2024 की शुरुआत, ऋषभ पंत की वापसी पर बने सवाल

द लीडर हिंदी : आईपीएल प्रेमियों के लिये खुशखबरी है.आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 22 मार्च से टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का आगाज होगा.बता दें आईपीएल 2024 काफी खास रहने वाला है. इस बार लीग में एक ऐसा रिकॉर्ड टूटेगा जो आईपीएल के पहले सीजन से चला आ रहा है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. कुछ टीम इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं.

वही मिली जानकारी के मुताबीक आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान बदले हैं.वही सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस संभालेंगे. उधर मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव खेलते हुए हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी है. ऐसे में रोहित शर्मा इस बार बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. ये आईपीएल के इतिहास में पहला मौका होगा जब टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान इस लीग में बतौर खिलाड़ी खेलेगा.

इसी बीच ऋषभ पंत की वापसी होगी सभी की नजर बनी हुई है. फैंस को इंतजार इस बात का है कि किस तरह से ऋषभ पंत की वापसी होगी. रिषभ पंत साल 2022 के दिसंबर में एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे, इसके बाद से लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग से उनकी वापसी होगी. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत के लिए एक खास प्लान तैयार किया है.

वही पता चला है कि नेशनल क्रिकेट एकेडेमी यानी एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल के अगले सीजन में क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं. इससे पहले उनके कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जहां पंत तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबीक अब रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत टूर्नामेंट की शुरुआत से ही टीम कप्तानी संभालेंगे, लेकिन इसके लिए शर्त है कि उनकी फिटनेस पूरी तरह से ठीक हो.

पोटिंग ने कहा है कि उन्हें और टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा फैसला लेना होगा. अगर ऋषभ पंत फिट हुए तो हमारी कोशिश होगी कि वह टीम की कमान संभालें. इसके साथ ही पोंटिंग ने ये भी कहा कि अगर वे पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो हम कोशिश करेंगे कि उन्हें कोई और रोल दिया जाए. हमें अभी भी कुछ फैसले लेने हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/u-turn-of-corona-in-2024-positive-patients-found-in-chandigarh-madhya-pradesh-read/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…