द लीडर। देश में इन दिनों महंगाई पर है. वहीं ऐसी महंगाई में गरीबों का हाल बेहाल है. वहीं रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं. वहीं देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही हैं. हर दिन तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई का झटका दे रही हैं.
यूपी में भी हर दिन ईंधन की कीमत में इजाफा
पिछले 12 दिनों में 10 बार तेल की कीमत बढ़ाई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी हर दिन ईंधन की कीमत में इजाफा हो रहा है. वहीं पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम को लेकर अब तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हो रही हैं और जमकर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: रमज़ान को लेकर बाज़ारों में दिखी रौनक : मंहगाई के बीच जमकर हो रही खरीददारी
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं ईंधन की कीमत में इजाफा होने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. और आरोप भी लगाए.
ट्वीट कर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा कि, जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा.ये है भाजपाई महंगाई का गणित!
जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूँ ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा।
ये है भाजपाई महंगाई का गणित!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 2, 2022
यूपी के इन प्रमुख शहरों में जानिए पेट्रोल डीजल के दाम
- आगरा में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.06 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
- राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 102.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
- गोरखपुर में आज पेट्रोल 102.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- वहीं गाजियाबाद में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.02 रुपये प्रति लीटर हो गए है.
- नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 102.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
ईंधन की कीमत बढ़ने से आम आदमी परेशान
गौरतलब है कि, रोजाना दाम बढ़ाए जाने से आम जनता परेशान हो गई है क्योंकि तेल की कीमत बढ़ने से हर चीज महंगी हो रही है. बता दें कि तेल की कीमत में इजाफे का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ था.
इसके बाद 24 तारीख को दाम स्थिर रहे और फिर उसके बाद लगातार कीमत में वृद्धि की गई. वहीं 1 अप्रैल को भी कीमत स्थिर रही लेकिन आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी को महंगाई के बोझ तले और दबा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: रमज़ान के पाक महीने का आगाज : दिल्ली HC ने दी निजामुद्दीन मरकज मस्जिद खोलने की इजाजत