लगातार भारत का दबदबा बरकरार, बना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का विजेता, पाकिस्तान को फ़ाइनल में हराया

द लीडर हिंदी : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीत लिया. शनिवार को युवराज सिंह की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान चैंपियस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीत ली है. फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए और जीत दर्ज़ की. भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन अंबाती रायडू ने बनाए. रायडू ने 30 गेदों पर 50 रनों की पारी खेली. गुरकीरत सिंह मान ने 34 और यूसुफ़ पठान ने 30 रनों की पारी खेली.

भारत की तरफ से अनुरीत सिंह ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से आमेर यामीन 2 विकेट के साथ सबसे सफल बॉलर रहे. अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ़ द मैच और यूसुफ़ पठान को प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.युवराज सिंह के नेतृत्व में इंडियन चैम्पियंस ने 13 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराया. बता दें पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 156/6 का अच्छा स्कोर बनाया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…