द लीडर. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ एक कैच छोड़कर ट्रोल होने वाले अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज़ में शानदार वापसी की है. उनके शुरूआती तीन ओवरों ने मैच का परिणाम तय कर दिया. आख़िरी यानी अपने चौथे ओवर में अर्शदीप थोड़ा महंगे साबित हो गए, वरना टी-20 में बतौर तेज़ गेंदबाज़ वो इतिहास बन जाते. ख़ैर उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दि मैच का अवार्ड से नवाज़ा गया.
अफ्रीकी टीम तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने पहुंची तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा, उसकी हालत पहले पांच ओवर में इतनी ज़्यादा पतली हो जाएगी. अर्शदीप अपने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट ले गए. जिस अंदाज़ में वो गेंदबाज़ी कर रहे थे, उसे देखकर साफ प्रतीत हो रहा था कि एक नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहे हैं. इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों ही फेंक रहे थे. अगर कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप से उनके खाते का चौथा ओवर लगातार करा लेते तो संभव था, एक-दो बल्लेबाज़ों को और चलता कर देते. वो लय में दिख रहे थे लेकिन कप्तान ने उनका एक ओवर आख़िर के लिए रोका, जिसमें वो पिट गए.
अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डीकॉक और डेविड मिलर को बोल्ड किया जबकि रिली रोसू को पंत के हाथों लपकवा दिया. जब आख़िरी ओवर करने आए तो 17 रन खर्च कर दिए. उनके जोड़ीदार दीपक चाहर ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका इस धारदार गेंदबाज़ी की बदौलत 20 ओवर में 106 रन ही बना सकी. हालांकि जवाब में भारत को कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूप में दो झटके शुरूआत में ही मिल गए लेकिन सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने साउथ अफ्रीकी खेमे को ज़्यादा समय खुश होने का मौक़ा नहीं दिया. दोनों ने अर्द्धशतक जमाकर 16.4 ओवर में ही भारत को सीरीज़ का पहला मैच आसानी से जिता दिया. सूर्य अपनी शानदार पारी की बदौलत वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.