द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना आंख मिचौली खेल रहा है. कभी केस एक दम से घटकर 30 हजार के करीब आ जाते है तो कभी एक दम से बढ़कर 40 हजार का आंकड़ा भी पार कर देते है. जिससे लोगों में एक बार फिर तीसरी लहर को लेकर डर बैठ गया है. बता दें कि, कल देश में 30 हजार के करीब मामले सामने आए थे वहीं ये आकंड़ा बढ़कर आज 40 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटे में 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें: MP : मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, शिवराज सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट
केरल राज्य अभी भी डरा रहा
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण केरल को देखा जा रहा है. केरल में बीते दिन कोविड के 30,203 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 57 हजार 233 हो गयी जबकि 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गयी. अगर बात एक हफ्ते की बात करें तो देश में कोरोना के मामले घटते बढ़ते दिखे.
एक हफ्ते में देश में कोरोना की स्थिति
बुधवार को 46,164 नए केस मिले
गुरुवार को 44,658 नए केस मिले
शुक्रवार को 46,759 नए केस मिले
शनिवार को 46,759 नए केस मिले
रविवार को 45,083 नए केस मिले
सोमवार को 42,909 कोरोना मामले आए थे
मंगलवार को 30,941 मामले मिले
यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से किन-किन राज्यों में खोले जा रहे हैं स्कूल? एक क्लिक में पढ़ें सब कुछ
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.53 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 28 लाख 10 हजार 845
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 19 लाख 93 हजार 644
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 78 हजार 181
कुल मौत- चार लाख 39 हजार 20
कुल टीकाकरण- 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार डोज दी गई
India reports 41,965 new #COVID19 cases, 33,964 recoveries & 460 deaths in last 24 hours, as per Health Ministry.
Total cases: 3,28,10,845
Active cases: 3,78,181
Total recoveries: 3,19,93,644
Death toll: 4,39,020Total vaccination: 65,41,13,508 (1,33,18,718 in last 24 hours) pic.twitter.com/aTNSwzEBhd
— ANI (@ANI) September 1, 2021
यह भी पढ़ें: ”पिंकी भैया जिंदाबाद”-मुसलमानों के नरंसहार की नारेबाजी का आरोपी भारी भीड़ संग सरेंडर करने पहुंचा थाने
देश में अब तक 65 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नया रिकॉर्ड बना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 31 अगस्त तक देशभर में 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 31 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16.06 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.
अब तक 4 लाख 39 हजार से ज्यादा की हुई मौत
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 28 लाख 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 78 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में मांस-मदिरा की बिक्री पर लगेगी रोक