द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देशभर में पिछले लगातार छह दिनों से 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में में 40,134 नए केस सामने आए, इसके साथ ही 422 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, लगातार 2 ओलिंपिक में जीते मेडल
24 घंटे में 36,946 लोग कोरोना से ठीक हुए
बता दें केरल एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है. केरल में 24 घंटे में 20,728 नए केस मिले. हालांकि देश में पिछले 24 घंटे में 36,946 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2766 एक्टिव केस बढ़ गए.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
24 घंटे में मिले नए केस- 40,134
24 घंटे में हुए डिस्चार्ज- 36,946
24 घंटे में हुई मौतें- 422
कुल केस- 3,16,95,958
अब तक ठीक हुए- 3,08,57,467
अब तक हुई मौतें-4,24,773
एक्टिव केस- 4,13,718
कुल वैक्सीनेशन-47,22,23,639
यह भी पढ़ें: आजम खान को रिहा करो, AMU बिरादरी की इस आवाज के साथ डॉ. तजीन से मिले छात्रनेता
India reports 40,134 new #COVID19 cases, 36,946 discharges & 422 deaths in last 24 hours as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,16,95,958
Total discharges: 3,08,57,467
Death toll: 4,24,773
Active cases: 4,13,718Total Vaccination: 47,22,23,639 (17,06,598 in last 24 hours) pic.twitter.com/9vmuifjBos
— ANI (@ANI) August 2, 2021
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 16 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें: उरूसा अर्शिद: हिजाब पहनने वाली ब्रिटेन की पहली फायर फाइटर
देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 13 हजार 718 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं.
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर
कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़ें: जज उत्तम आनंद मर्डर केस की CBI करेगी जांच, CM हेमंत सोरेन ने दिए आदेश
वैक्सीन की 47 करोड़ से ज्यादा डोज दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 1 अगस्त तक देशभर में 47 करोड़ 22 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 17 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 96 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
केरल में छठे दिन भी 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज
केरल में कोविड मामलों की संख्या में कोई राहत नहीं मिली है. यहां छठे दिन भी 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. केरल में कोविड के 20,728 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,11,489 हो गई.
यह भी पढ़ें: जज उत्तम आनंद मर्डर केस की CBI करेगी जांच, CM हेमंत सोरेन ने दिए आदेश
वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,837 हो गई. आज लगातार छठा ऐसा दिन है, जब प्रदेश में कोविड के 20,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 27 जुलाई से अब तक संक्रमण के 1,28,373 मामले सामने आए हैं.