कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में छठे स्थान पर भारत, 24 घंटे में मिले 2 लाख 38 हजार नए केस

0
316

द लीडर। कोरोना के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने रविवार को अपना एक साल पूरा कर लिया। 17 जनवरी 2022 तक देशभर में 158 करोड़ 4 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं आज देश में कोरोना के केसों में कमी देखने को मिल रही है।

कब शुरू हुआ था वैक्सीनेशन अभियान ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 92 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को कम से कम एक खुराक मिल गई है। जबकि करीब 68 प्रतिशत का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था, जब पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की खुराकें दी गई थी। इसके बाद अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के लिए टीकाकरण 1 फरवरी से शुरू हुआ था।


यह भी पढ़ें: अजय कुमार ने संयुक्त निदेशक (प०) आयकर लखनऊ के पद पर ग्रहण किया कार्यभार, यहां का मिला अतिरिक्त कार्यभार

 

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से शुरू हुआ जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को टीका लगाया गया। जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां थी। अभियान के अगले चरण में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण 1 अप्रैल से शुरू हुआ था। सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान का दायरा एक मई 2021 से और बढ़ा दिया था। इसके बाद 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर- किशोरियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण इस साल तीन जनवरी से शुरू हुआ।

ओमिक्रॉन को रोकने के तहत दी एहतियाती खुराक

भारत ने स्वास्थ्य देखभाल और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड टीके की एहतियाती खुराक देना 10 जनवरी से शुरू कर दिया, जिसमें मतदान वाले पांच राज्यों में तैनात मतदान कर्मी और 60 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने की कवायद के तहत एहतियाती खुराक दी जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि, टीकाकरण के लिए काफी कम जनसंख्या वाले कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में भारत का टीकाकरण कार्यक्रम सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक रहा है।

24 घंटे में देश में मिल 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। कुल की तुलना में आज कोरोना के 20 हजार 71 कम मामले आए हैं। सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे।

महामारी से 4 लाख 86 हजार से ज्यादा ने जान गंवाई

इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 17 लाख 36 हजार 628 हो गई है। कुल रिकवर कर चुके लोगों का आंकड़ा अब 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 हो गया है। अब तक इस कोविड-19 महामारी से देश में 4 लाख 86 हजार 761 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि, ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर अब 8 हजार 891 हो चुके हैं।


यह भी पढ़ें:  Omicron Symptoms : हल्के में न लें सर्दी-जुकाम या इंफेक्शन, जानिए पेट से जुड़े ओमिक्रोन के लक्षण ?

 

देश में रिकवरी रेट 94.09 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94.09 फीसदी है। एक्टिव केस 4.62 फीसदी है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब छठे स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

अब तक 158 करोड़ से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन

देश में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार जारी है। अब तक कुल 158 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। देश में कल कोरोना वायरस के 16 लाख 49 हजार 143 सैंपल टेस्ट किए गए थे। कल तक कुल 70 करोड़ 54 लाख 11 हजार 425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब तक 70.54 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 17 जनवरी 2022 तक देशभर में 158 करोड़ 4 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 79.91 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक करीब 70.54 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.49 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी से ज्यादा है।


यह भी पढ़ें:  एनसीपीसीआर ने डीएम से कहा-दारूल उलूम देवबंद के फतवों पर करें कार्रवाई, SIO का रिएक्शन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here