10वीं के आंसर शीट में छात्रों ने लिखा CM ममता बनर्जी का चर्चित नारा- ‘खेला होबे’ : बोर्ड ने दी कार्रवाई की चेतावनी

0
326

द लीडर | बोर्ड की परीक्षा को लेकर छात्रों का डरना कोई नहीं बात नहीं है। कॉपी चेकिंग के दौरान कईं बार छात्र अपने शिक्षकों से पास कर देने के लिए मिन्नते करते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के बोर्ड के एक्जाम में कुछ छात्रों ने परीक्षा पास करने का एक नया और आसान तरीका निकालने की कोशिश की है।

दरअसल बंगाल बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बैठने वाले कुछ छात्रों ने अपने आंसर शीट पर एक बंगाल का लोकप्रिय राजनीतिक नारा ‘खेला होबे’ लिखा है। वहीं छात्रों द्वारा किए गए इस हरकत से नाराज शिक्षक और अधिकारियों ने फैसला किया है कि अगर 12वीं के एक्जाम में किसी भी परीक्षार्थी ने अपने आंसर शीट में इस प्रकार के राजनीतिक नारे लिखे तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला 

दरअसल पश्चिम बंगाल में इस समय बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। इस दौरान कॉपी चेकिंग के समय शिक्षकों ने देखा कि कुछ बच्चे अपने कॉपी में उत्तर की जगह ‘खेला होबे’ लिख रहे हैं। बता दें कि खेला होबे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक राजनीतिक नारा लिखा है जिसे चुनाव के समय और TMC के जीत के बाद जमकर इस्तेमाल किया गया था। राज्य में 10वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं पिछले महीने आयोजित हुईं थीं।


यह भी पढ़े – PM मोदी ने की मुलायम सिंह यादव और फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात, विपक्ष के और भी कई नेता शामिल


एक-दो नहीं कई छात्रों ने लिखा है यह नारा

दरअसल, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के लिए माध्यमिक परीक्षा के परीक्षकों ने पाया है कि कई छात्रों ने अपने उत्तर पत्रों पर ‘खेला होबे’ (खेल होगा) नामक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक राजनीतिक नारा लिखा है। यही नहीं कई ने तो पुष्पा राज ..अपुन लिखेगा नहीं… फिल्मी डायलॉग तक लिख दिया है। राज्य में 10वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं पिछले महीने आयोजित हुईं थीं।  इस समय उत्तर पुस्तिका की जांच चल रही है। बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद जो उच्च माध्यमिक परीक्षा का आयोजन करती है, उसने कहा है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में यदि कोई परीक्षार्थी उत्तर पत्रों पर राजनीतिक संदेश या चित्र लिखता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नारे लिखी हुई आंसर शीट्स नहीं होंगी चेक

नारे लिखी हुई आंसर शीट्स चेक नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इन छात्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। काउंसिल की ओर से हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी इस मामले में छात्रों को कितनी सजा दी जाएगी, इसका फैसला करेगी।

शिक्षा क्षेत्र का राजनीतिकरण करना सही नहीं

आंसर शीट में राजनीतिक नारे, अभियान या विवादास्पद मुद्दे लिखना WBCHSE के नियमों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। किसी भी सत्तारूढ़ दल को शिक्षा क्षेत्र का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। WBCHSE ही उच्च माध्यमिक परीक्षा का आयोजन करता है। इसे 12वीं कक्षा के लिए हायर सेकेंडरी (HS) परीक्षा के रूप में जाना जाता है।

पश्चिम बंगाल 12वीं परीक्षा 2022

कक्षा 12वीं पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा 2 अप्रैल, 2022 को शुरू हुई, और 27 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की जाएगी। WBCHSE द्वारा जारी डेटशीट को जेईई मेन 2022 की तारीखों के साथ टकराव के कारण अपडेट किया गया था। परीक्षा सभी कोविड उपयुक्त प्रोटोकॉल के साथ एक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी, छात्र बांटे गए परीक्षा केंद्रों पर जाने के बजाय अपने संबंधित स्कूलों में अपनी परीक्षा देंगे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)