बरेली में मौलाना को बीवी लगी किन्नर, पुलिस क्या करे

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में एसएसपी के पास अजब-ग़ज़ब मामले पहुंचते हैं. सोमवार को एक नई-नवेली दुल्हन उनके दफ़्तर आई. शिकायतें सुन रहे सीओ के सामने पेश होकर बोली-सर मैं लड़की हूं, शौहर कह रहा किन्नर. इन शब्दों को सुनकर सीओ चौंक गए. आठ दिन की दुल्हन को नीचे से ऊपर तक देखा. थोड़ी देर सोच में पड़े फिर दुल्हन से उसकी रुदाद सुनी. दरअसल, यह मामला इस वजह से अहम है कि जिन ख़ान साहब से फ़रीदा का निकाह हुआ और पहली ही रात में नौबत तलाक़ तक पहुंची, वो मस्जिद के इमाम बताए जा रहे हैं.

वो रहने वाले भोजीपुरा के गांव सैदनगर चुन्नी लाल में मज़ार दाना मियां के पास के हैं. पुलिस उनसे पूछेगी कि वो अपने किस तजुर्बे की वजह से कह रहे हैं कि उनकी दुल्हन लड़की नहीं ज़नख़ा है. वैसे कहा जा रहा है कि मौलाना की पहले भी शादी हो चुकी है लेकिन बीवी उनके साथ नहीं रहती. डॉक्टरों से भी बात की जाएगी कि जिन्होंने लड़की होने की रिपोर्ट दी है. हो सकता है, ज़िला अस्पताल में भी दुल्हन को ले जाकर पुलिस जांच कराए.

फिलहाल तो यह दिलचस्प मामला एसएसपी दफ़्तर से इज़्ज़तनगर थाने भेज दिया गया है. वहां के इंस्पेक्टर दयाशंकर को ज़िम्मेदारी मिली है कि वो यह तय करें कि दुल्हन लड़की है या फिर किन्नर. उसके बाद क़ानूनी कार्रवाई का रास्ता तय होगा. तब तक भोजीपुरा से बरेली के बिहारमान नगला में चर्चा का सबब इस मामले के पटाक्षेप का इंतज़ार कीजिए .बता दें दो डॉक्टरों की जांच के बाद भी मौलाना बीवी को रखने को तैयार नहीं हो रहे है.

https://theleaderhindi.com/sp-mla-did-not-appear-in-court-even-after-101-non-bailable-warrants-were-issued-now-action-taken/

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

    द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

    बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

    द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…