अमेरिका में बुल्डोज़र के साथ पंद्रह अगस्त का जश्न मनाने पर आईबीए ने माफ़ी मांगी

द लीडर : अमेरिका की ‘इंडियन बिज़नेस एसोसिएशन’ ने पंद्रह अगस्त के समरोह में बुल्डोज़र के साथ जश्न मनाए जाने की घटना पर माफ़ी मांगी है. आईबीए ने न्यूजर्सी के मेयर को लिखे माफ़ीनामे में ये स्वीकार किया है कि समारोह में ये बांटने वाली छवि हमारे मिशन को परिलक्षित नहीं करती है. हम आश्वस्त करते हैं कि भविष्य में ऐसे प्रतीकों को कोई जगह नहीं दी जाएगी. (IBA Apologies Bulldozer America )

आईबीए भारतीय-अमेरिकी कारोबारियों का एक संगठन है, जिसने आज़ादी के 75वें महोत्सव पर न्यूजर्सी में समारोह आयोजित किया था. जिसमें बुल्डोज़र की तस्वीरों के साथ भारतीय राजनीतिक शख़्सियतों का महिमामंडन दर्शाया गया था. लेकिन अमेरिकी सोसायटी ने बुल्डोज़र कल्चर की आलोचना की. नागरिकों के कड़े विरोध के बाद आईबीए का ये पत्र सामने आया है, जिसमें इंडियन अमेरिकन माईनॉरिटी ग्रुप्स, ख़ासकर मुस्लिम समुदाय से भी खेद जताया है.

अमेरिका में ये घटनाक्रम ऐसे वक़्त में सामने आया है, जब स्थानीय लोगों ने कुछ भारतीयों को निशाना बनाया है या यूं कहें कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. हाल ही में टेक्सास में एक मेक्सिकन महिला ने भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी. वीडियो में मेक्सिकन महिला, काफ़ी बदतमीजी करती है-कहती है कि मैं भारतीयों से नफ़रत करती हूं और तुम इंडियंस यहां क्यों आते हो. (IBA Apologies Bulldozer America )


इसे भी पढ़ें-नौकरी के बहाने उज़्बेकिस्तान से लाई गईं लड़कियों का सौदा, ज़बरन देह धंधे में ढकेला


 

हालांकि अमेरिका में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं है. इसलिए आरोपी महिला को फ़ौरन गिरफ़्तार कर लिया गया. लेकिन इसी बीच एक दूसरी घटना सामने आई है. जहां एक रेस्टोरेंट में एक अमेरिकी-भारतीय नागरिक ने एक भारतीय के साथ अभद्रता की.

इन दोनों घटनाओं को लेकर भारतीय अमेरिकी नागरिकों में एक तरह से बेचैनी है. इन मामलों को नस्लीय घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि अमेरिका से सामने आई इन घटनाओं की काफ़ी आलोचना हो रही है. (IBA Apologies Bulldozer America )

लेकिन पंद्रह अगस्त के समारोह में बुल्डोज़र के साथ खुशियां मनाने का मामला दूसरा है, जिसे आईबीए की सफ़ाई से समझा जा सकता है. आईबीए ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि उनका किसी भी राजनीतिक ग्रुप से कोई जुड़ाव नहीं है. वाकई में बुल्डोज़र के साथ उत्सव एक बांटने वाली इमेज़ गढ़ती है. भविष्य में ऐसा नहीं होगा.

इसका एक संदर्भ ये भी माना जा रहा है कि इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल, जो भारत में बुल्डोज़र कल्चर के ख़िलाफ़ मुखरता से आवाज़ उठाती आ रही है. इस आरोप के साथ कि अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत में हाल में जो भी बुल्डोज़र एक्शन हुए हैं, उसके ख़िलाफ़ अमेरिका में भी कुछ प्रोटेस्ट देखने को मिल चुके हैं, जिनका आयोजन इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की तरफ़ से किया गया था.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।