केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में I.N.D.I.A की महारैली, 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन का ऐलान

द लीडर हिंदी : राजधानी दिल्ली में इनदिनों सियासी सुर छिड़ गए है. विपक्ष के बगावती तेवर दिखाई दे रहे है. शराब घोटाला मामला में कोर्ट से राहत न मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छह दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर गई है. सीएम की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और दिल्ली कांग्रेस विरोध कर रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त पीसी में कहा गया कि I.N.D.I.A देश को बचाने के लिए 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगा. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने यह जानकारी दी है.

इस दौरान दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि विपक्ष को समान मौके नहीं दिए जा रहे, कांग्रेस के खातों पर रोक हैं, मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि 31 मार्च की महारैली ‘राजनीतिक’ नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र को बचाने, केंद्र के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का आह्वान है.

बता दें दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन की हिस्सा है. अब INDIA गठबंधन के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एकजुटता दिखाते हुए रामलीला मैदान में मेगा रैली आयोजित करने की बात कही है.

दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, ‘INDIA गठबंधन 31 मार्च को रामलीला मैदान में ‘महा रैली’ का आयोजन कर रही है. यह अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है. विपक्ष को एकतरफा हमलों का सामना करना पड़ रहा है. AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘रामलीला मैदान एक ऐतिहासिक जगह है. देश के बड़े-बड़े आंदोलन रामलीला मैदान में हुए, आम आदमी पार्टी का उदय रामलीला मैदान से हुआ है… इसमें (महा रैली) INDIA गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे और देश को, विश्व को संदेश देंगे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/maulana-tauqeer-razas-health-deteriorated-at-night-doctors-advised-rest/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…