द लीडर। हिजाब विवाद अब बढ़ता ही जा रहा है. वहीं कई नेता इस मामले में अपने बयान दे रहे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. इस बीच मुस्लिम लड़कियों के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कर्नाटक के उडुपी स्थित कॉलेज में हिजाब पहनने के अधिकार के लिए प्रदर्शन करने वाली छह मुस्लिम लड़कियों के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, कुछ लोग उनकी बेटियों की निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
मुस्लिम लड़कियों के फोन नंबर शेयर किए गए
उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक एन विष्णुवर्धन को की गई शिकायत में अभिभावकों ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो सार्वजनिक रूप से लड़कियों का मोबाइल फोन नंबर सहित निजी जानकारी शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP Election: दूसरे चरण में 25 फीसदी प्रत्याशी हैं करोड़पति और 19 फीसदी पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले ?
अभिभावकों ने आशंका जताई है कि, शरारती तत्व इस जानकारी का इस्तेमाल लड़कियों को धमकाने के लिए कर सकते हैं. एसपी विष्णुवर्धन ने बताया कि, लड़कियों के माता-पिता ने मामले में लिखित शिकायत की है. ऑनलाइन मंच पर उपलब्ध सबूत जुटाए जा रहे हैं और जानकारी प्राप्त होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ओवैसी बोले- मैं Z+ सिक्योरिटी लेकर क्या करूंगा
वहीं इस पर बोलते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, अगर इस देश में मुस्कान जैसी लड़कियों को खतरा हो तो ओवैसी भी खतरे में है. उन्होंने Z प्लस सुरक्षा लेने से इनकार करने के मामले को एक बार फिर उठाते हुए कहा कि, मुस्कान जैसी लड़कियां खतरें में हैं तो मैं Z+ सिक्योरिटी लेकर क्या करूंगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर गोली चलाई गई थी जिसके बाद ओवैसी को गृह मंत्रालय ने Z+ सुरक्षा दी थी जिसे उन्होंने इनकार कर दिया था.
अगर मुस्कान खतरे में है तो मैं भी खतरे में हूं- औवेसी
ओवैसी ने कहा कि, मेरे जीवन पर साफतौर पर खतरा है इसलिए आप मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा दे रहे हैं. लेकिन मैंने संसद में साफ कर दिया कि, मुझे इस सुरक्षा की जरूरत नहीं. आप कुछ ऐसा करें कि सभी सुरक्षित रहें.
उन्होंने कहा कि, मुझे सुरक्षा देने का क्या मतलब जब मुस्कान जैसी लड़की को परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि, अगर मुस्कान खतरे में है तो मैं भी खतरे में हूं.
मैंने मुस्कान और उनके परिवार से बात की- ओवैसी
कर्नाटक के वायरल वीडियो में मुस्कान को भगवा स्कार्फ पहने लड़कों द्वारा मॉक किया गया था. ओवैसी ने इस घटना के बाद मुस्कान से फोन पर बात की थी. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि, मैंने मुस्कान और उनके परिवार से बात की है और मैं प्रार्थना करता हूं कि वह धर्म और अपनी शिक्षा की स्वतंत्रता के मामले में आगे भी ऐसी ही दृढ़ रहेंगी. उनके द्वारा किया गया निडरता का एक कार्य हम लोगों के लिये हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में हिजाब को लेकर भारी बवाल : मामले पर दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- वक्त आने पर करेंगे सुनवाई