बेंगलुरू में लड़की ने अपने लिव इन पार्टनर की कर डाली हत्या

The Leader Hindi: बेंगलुरु में एक लड़की ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। मामला सोशल मीडिया पर लड़की और उसकी मां के पर्सनल फोटो अपलोड करने से जुड़ा था। आर्किटेक्ट प्रतिभा ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें देखीं। पड़ताल की तो उसे पता चला कि लिव-इन पार्टनर विकास ने ही इन्हें फर्जी आईडी से अपलोड किया था, इसलिए उसने विकास से बदला लेने का प्लान बनाया।
पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोप में प्रतिभा, उसके दोस्त गौतम और सुशील को अरेस्ट कर लिया है। एक आरोपी सूर्या फरार है।

पुलिस ने बताया कि मृतक डॉ. विकास यूक्रेन से अपना MBBS कोर्स पूरा करने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था। पहले वह चेन्नई में था, बाद में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए बेंगलुरु आ गया था। एक साल पहले विकास और प्रतिभा ने उडुपी गार्डन के पास किराए पर घर लिया और वहां साथ रहने लगे। उनके परिवारों को भी इस बात की जानकारी थी कि वे लिव-इन में हैं और शादी करने वाले हैं।प्रतिभा को जब पता चला कि विकास ने फर्जी आईडी से उसकी और मां की फोटो अपलोड की है, तब उसने 10 सितंबर को विकास से इस बारे में पूछा। दोनों में जमकर झगड़ा भी हुआ। इसके बाद प्रतिभा ने अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी। वे लोग घर आए और दोबारा उनमें बहस हुई। इसी बीच प्रतिभा ने विकास पर हमला कर दिया।
आरोपी लड़की प्रतिभा ने फर्श पोंछने वाले मॉब की छड़ी और बोतलों से विकास पर हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपी उसे जयश्री अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे आगे के इलाज के लिए सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।

इस बीच प्रतिभा ने पुलिस को विकास के बेहोश होने की झूठी कहानी बताई और कहा कि विकास का दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें वह घायल हो गया। उसने ही विकास के बड़े भाई विजय को फोन किया और उसे भी यही बताया। 14 सितंबर को इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया। विजय ने बाद में बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर ही प्रतिभा और उसके दोस्तों को अरेस्ट किया गया।

 

ये भी पढ़े:

हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आठवें दिन सुनवाई, SG बोले- हिजाब इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…