ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला, 18 से 45 साल तक के सभी लोगों को लगेगी फ्री वैक्‍सीन

0
205

मुंबई | भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ जाने के बाद, कोरोना के मामले में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. आज चौथा दिन है, जब कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने घोषणा की कि राज्य अपने सभी निवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. राज्य मंत्रिमंडल में इस कदम पर चर्चा की गई है. बता दें, राज्य सरकार ने रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने का निर्णय लिया है.

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड के बाद अब महाराष्ट्र के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. 18 साल से लेकर 45 साल तक की उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन लगेगी. ये एलान महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने किया है. 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन देने का अभियान शुरू हो रहा है. इसके लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, “राज्य सरकार अपने सभी नागरिकों का मुफ्त में टीकाकरण करेगी. पिछली कैबिनेट में एकमत से हुआ था कि महाराष्ट्र के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18-45 साल के बीच हैं उनका टीका सरकार अपने पैसे से लगवाएगी.”

देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच तीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान एक मई से शुरू हो रहा है. तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे. केंद्र सरकार की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि वह 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकों की आपूर्ति नहीं करेगी. ऐसे में लोगों को वैक्सीन खुद खरीदनी पड़ेगी या फिर राज्य सरकारों को टीकों की खरीद करनी होगी. संकट की इस घड़ी में अब महाराष्‍ट्र सरकार ने अपने राज्‍य के सभी 18 साल के ऊपर के लोगों को फ्री वैक्‍सीन देने की बात कही है.

महाराष्ट्र में दी गई अभी तक की सबसे ज़्यादा कोरोना वैक्सीन

देश में अबतक सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज महाराष्ट्र में ही दी गई है. 16 जनवरी से शुरू हुए देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में अब तक 1.42 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. इनमें से 1.23 करोड़ की पहली डोज दी गई है. जबकि देशभर में कुल 14 करोड़ डोज दी जा चुकी है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने अपने यहां लोगों को मुफ्त डोज लगाने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों के लोगों को वैक्सीन लगवाने का कोई चार्ज नहीं देना होगा.

महाराष्ट्र में कोविड की स्थिति

लगातार तीन दिनों की उच्च मृत्युदर के बाद, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से 676 मौतें होने की खबर है. साथ ही संकमण के 67,160 नए मामले आए. कुल मामलों की संख्या अब 42 लाख 28 हजार 836 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में शुक्रवार को 7,199 नए मामले आए थे, जिसमें गिरावट के साथ, शनिवार को शाम तक 5,867 नए मामले दर्ज हुए और 71 मौतें हुई हैं. शहर में कोविड से अब तक 6,22,146 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 12,726 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here