भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन

द लीडर हिंदी : इनदिनों भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. क्योकि बुधवार को भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच अंशुमन गायकवाड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 71 साल की उम्र में अंशुमन गायकवाड़ लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. गायकवाड़ के पास अपना इलाज करने के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी मदद की थी. अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए बीसीसीआई ने एक करोड़ रुपये की मदद देने का एलान किया था. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अंशुमन गायकवाड़ के निधन पर शोक जताया है. जय शाह ने एक्‍स पर लिखा, ‘श्री अंशुमन गायकवाड़ के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. संपूर्ण क्रिकेट जगत के लिए हृदयविदारक. उसकी आत्मा को शांति मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अशुंमन गायकवाड़ के निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वह एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी और कोच थे.”उन्होंने लिखा है कि उनके चले जाने से दुख हुआ है. प्रधानमंत्री ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

बतादें गायकवाड़ बीते एक साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे.वह लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे. संदीप पाटिल और भारत के एक और पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने उनसे मुलाकात की थी. उनसे मिलने के बाद दोनों ने बीसीसीआई से अंशुमन की मदद करने की बात कही थी.इसके बाद बोर्ड ने अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये की मदद की थी.

अंशुमन सलामी बल्लेबाज के साथ कोच भी रहे
अंशुमन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 1975 से लेकर 1987 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान अंशुमन ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. वह टीम इंडिया के कोच भी रहे. उन्होंने ये जिम्मेदारी दो बार संभाली. पहली बार वह 1997 से 1999 तक टीम के कोच रहे. इसके बाद 2000 में फिर दोबारा टीम के कोच बने.https://theleaderhindi.com/rain-caused-havoc-in-himachal-pradesh-more-than-50-people-missing-due-to-cloud-burst-chief-minister-called-an-emergency-meeting/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…