बरेली मंडल के पांच विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की टॉप10 लिस्ट में बनाई जगह, रश्मि गंगवार का छठा स्थान

0
27

द लीडर हिंदी: यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. शनिवार दोपहर दो बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हुआ. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफॉर्म किया.वही हाई स्कूल फाइनल परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है.लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.40 प्रतिशत.वही लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05 प्रतिशत रहा.

बात करें यूपी के जिला बरेली की तो यहां नवाबगंज की छात्रा रश्मि गंगवार ने अपने शहर का नाम रौशन किया है. रश्मि गंगवार ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है. रश्मि ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इन्हें 600 में से 585 नंबर मिले हैं. वही बदायूं की छात्रा नयति वार्ष्णेय ने सातवां स्थान हासिल किया है. इन्होंने हाईस्कूल में 600 अंकों मे से 584 अंक हासिल किए. कुल 97.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

बरेली और बदायूं के बाद पीलीभीत के छात्र अमन गंगवार का भी सातवां स्थान आया है. बदायूं के रोहित चौहान ने 97 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया है. इन्हें 600 में 582 नंबर मिले हैं. शाहजहांपुर के जितिन गंगवार ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वां स्थान पाया है. इनके 600 में से 581 नंबर आए हैं.

बरेली जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक हुईं थीं. इसमें 133 केंद्रों पर 97,169 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में 52,653 और इंटरमीडिएट में 44,156 विद्यार्थी पंजीकृत थे। शनिवार को परीक्षाफल जारी होते ही विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया.

यहां कैदियों और बंदी ने दी थी परीक्षा
बता दें बरेली और आसपास के जिलों की जेल के करीब 41 बंदी और कैदी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट देने पहुंचे थे. इनकी परीक्षा के लिए केंद्रीय कारागार में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इसमें सेंट्रल जेल के 16, शाहजहांपुर के सात, मुरादाबाद के तीन, रामपुर के नौ, बिजनौर के चार, पीलीभीत के दो बंदी पंजीकृत थे. इनमें हाईस्कूल के 26 और इंटरमीडिएट 15 कैदी और बंदी शामिल थे. इन चिह्नित बंदियों व कैदियों को उनकी जेलों से बरेली बुलाया गया था. परीक्षा के बाद इन्हें उनके जिलों की जेल में दोबारा शिफ्ट कर दिया गया था.इसके साथ ही बरेली मंडल के पांच विद्यार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की टॉप 10 सूची में जगह बनाई है।.