वाराणसी में तैयार हुआ देश का पहला VIP लाउंज : जानें फ्री कॉफी, वाई फाई सहित अन्य सुविधाएं

0
1121

द लीडर | उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देश का पहला कल्चरल बेस वीआईपी लाउंज बनकर तैयार हो गया है. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बने इस लाउंज में यात्रियों को वीआईपी सुविधाएं मिलेंगी. इस एग्जीक्यूटिव लाउंज में यात्री एक ही छत के नीचे लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ ही बनारस की कला,संस्कृति और सभ्यता से रूबरू भी हो सकेंगे. इसके अलावा इस लाउंज में यात्री वातानुकूलित महौल में रुककर ट्रेन का इंतजार भी कर सकते हैं.

2 साल पहले शुरू हुआ था काम

2018 में आईआरसीटीसी ने कैंट रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लाउंज के निर्माण का कार्य शुरू किया था जो अब बनकर तैयार हो गया है. 3 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर इसे बनाया गया है. माना जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही हाईटेक सुविधाओं से लैस इस वीआईपी लाउंज की सौगात काशी को दे सकते हैं.


यह भी पढ़े – सितंबर में हुई रिकॉर्ड बारिश से साफ हुई राजधानी दिल्ली की आबो हवा, इन राज्यों की एयर क्वालिटी भी अच्छी


खास बनारस की थीम पर किया गया है तैयार

इस वीआईपी लाउंज को खास बनारस की थीम पर तैयार किया गया है. लाउंज की दीवारों के साथ वॉल्स सीलिंग पर यात्रियों को बनारसी साड़ी की झलक दिखेगी. इसके अलावा दीवारों पर काशी से जुड़े महापुरुषों की तस्वीरों को आकर्षण ढंग से सजाया गया है. इन सब से इतर वाराणसी के माटी कला को भी दीवारों पर प्रदर्शित किया गया है.

85 रुपये घंटे का है किराया

वीआईपी सुविधा वाले इस लाउंज के लिए यात्रियों को 85 रुपये खर्च करने होंगे. 85 रुपये में यात्रियों को यहां घण्टे भर रुकने की व्यवस्था के साथ फ्री कॉफी, वाई फाई और यूरिनल को व्यवस्था मिलेगी. उसके बाद 70 रुपये प्रतिघन्टे की दर से चार्ज किया जाएगा. इस वीआईपी लाउंज में यदि यात्री किसी और व्यंजन का स्वाद चखते है तो उसके लिए उन्हें अलग से पेमेंट करना होगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस

बाबा श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, सारनाथ, गंगा घाट, बीएचयू समेत काशी की पहचान की पेंटिंग सजाई गई है.इतना ही नहीं म्यूरल आर्ट भी बनाए गए हैं.लाउंज में बैठकर ट्रेन का इंतजार करने के लिए यात्रियों को शुल्क देना होगा.रेस्टुरेंट में खाने का शुल्क अलग से वहन करना होगा.एग्जीक्यूटिव लाउंज में होटल की तरह वॉशरूम, टीवी, न्यूज पेपर व मैगजिन, वाई-फाई की सुविधा, खान-पान के लिए वीवीआईपी रेस्टुरेंट और दो से तीन घंटे तक ठहरने का इंतजाम होगा.जो चार्जेबल होंगे.


यह भी पढ़े – UP : आला हजरत के 103वें उर्से रजवी को लेकर मुफ्ती असजद मियां के हवाले से बड़ा ऐलान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here