द लीडर : दिल्ली की रोहिणी अदालत गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शूटर वकील की पोशाक पहनकर कोर्ट आए थे. जहां उन्होंने जितेंद्र को गोली मार दी. गोलीबारी में दो हमलावर शूटर भी मारे गए हैं. अदालत के अंदर इस गोलीबार ने दिल्ली में दहशत फैला दी है. (Delhi Rohini Court Firing)
गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी हरियाणवी सिंगर हर्षित दधिया के हत्याकांड के आरोपी थे. वह शुक्रवार को अदालत में पेशी पर गए थे. जहां कथित रूप से टिल्लू गैंग के शूटरों ने उन पर हमला कर दिया. शूटरों ने गोगी के तीन गोली मारी. गोगी को पेशी पर लेकर आए पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में आरोपियों को मार गिराया है.
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के अंदर गोलीबार. गैंगेस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को हत्या. गोलीबार में दो हमलावर भी मारे गए. #Delhi #rohinicourt @DelhiPolice pic.twitter.com/sNz4zaB9Qt
— The Leader Hindi (@TheLeaderHindi) September 24, 2021
काफी देर तक कोर्ट के अंदर गोलियां तड़तड़ाती रहीं. और वकील जान बचाकर भागते रहे. गोलीबारी के वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें वकीलों को भी चोटिल होने की बात सामने आ रही है. रोहिणी कोर्ट के वकील ललित कुमार के मुताबिक, घटना सुनवाई के दौरान हुई. और जज हमलावरों से बमुश्किल एक-दो मीटर की दूरी पर ही थे. एक इंटर्न वकील के भी गोली लगने की बात सामने आई है.
इसे भी पढ़ें –असम : दरांग में अतिक्रमण हटाने के विरोध पर पुलिस ने की फायरिंग, दो की मौत, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
घटना ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्थी की भयावह तस्वीर भी उजागर कर दी है. जहां आए दिन कानून व्यवस्था को चुनौती दिए जाने के मामले सामने आते रहते हैं. और पुलिस मुकदर्शकों की तरह तमाशा देखती रहती है.
पुलिस की ही ढिलाई अदालत में गोलीबारी कांड तक जा पहुंची है. सवाल ये उठ रहा है कि दिल्ली जैसे जगह पर जहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है. वहां कोर्ट रूम के अंदर शूटर हथियार लेकर कैसे पहुंच गए?
गैंगबाजी की इस घटना ने दिल्ली पुलिस को पूरी तरह से एक्सपोज कर दिया है. हालांकि अब वह मामले की पड़ताल में जुटी है. और इससे जुड़े दूसरे आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में है. (Delhi Rohini Court Firing)