Fifa World Cup Qatar 2022 : कोरिया रिपब्लिक ने छुड़ा दिए पुर्तगाल के छक्के

0
286

नवीन पांडेय

———————————————-

पूरे कोरिया रिपब्लिक में जश्न मनाया जा रहा होगा। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम के सामने मिली जीत को सालों साल याद किया जाएगा.

इस जीत के साथ कोरिया का अंतिम 16 में जगह बनाना किसी सपने से कम नहीं. कतर में चल रहे विश्व कप फुटबॉल में शुक्रवार रात हुआ मैच खासा रोमांचक रहा।

पहली बार दिख रहा है कि एशिया की टीमें यूरोपीय टीमों को जमकर टक्कर दे रहीं हैं. पहले अरब की अर्जेंटीना पर सनसनीखेज जीत, फिर ईरान का वेल्स को 2-0 से हराना, एशियावासियों को उत्साहित कर गया.

 

अब तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम के सामने कोरिया की टीम कमतर नज़र आ रही थी. पर जिस तरह कोरिया की रक्षा पंक्ति ने पुर्तगाल के फॉरवार्डों को स्पेस नहीं दिया वो उनके हौसलों को दर्शाता है.

परेशान फारवर्ड लाइन ने दूर से ही निशाने साधे पर गोलकीपर ने शानदार बचाव कर उनको नाकाम कर दिया. लाल जर्सी में कोरिया की टीम आज अपने ग्रुप की सबसे मजबूत टीम से भिड़ रही थी.

बावजूद इसके पूरी क्षमता से जूझना अच्छा लगा. लगा कि मैच एक-एक की बराबरी पर खत्म हो जाएगा, पर छह मिनट में कमाल हो गया।

कॉर्नर मिला पुर्तगाल को और वहां से जिस तेजी से कोरिया के स्टार खिलाड़ी हेंग मिंग सन ने जो मूव बनाया और शानदार पास दिया उसे उतने ही खूबसूरत तरीके से ह्वांग ही चेन का गोल पोस्ट में भेजना कल्पना सरीखा ही कहा जाएगा. यह गोल कोरिया के फुटबॉल इतिहास में दर्ज हो गया.

उधर, यदि उरुग्वे घाना के खिलाफ एक और गोल कर देता तो कोरिया की जगह वह अंतिम 16 में पहुंच जाता. उरुग्वे में मातम मनाया जा रहा होगा. 2002 के बाद इस बार उसे नॉकआउट दौर से बाहर होना पड़ा है.

फुटबॉल का रोमांच ही ऐसा है. कितना अच्छा होता कि हमारे देश की टीम भी वर्ल्ड कप में खेलती, पर निकट भविष्य में यह असंभव तो नहीं लेकिन कठिन लगता है. इतनी आबादी वाले देश में सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं, जबकि पूरा विश्व फुटबॉल को.

खैर, दूसरे देशों की टीमें खेल रही हैं और हम उनके मैच देखकर ही खुश हो रहे हैं. इस उम्मीद के साथ कभी हमारे देश की टीम भी वर्ल्ड कप खेलेगी और हम उसका उत्साह बढ़ा रहे होंगे.