बरेली में किसान की चाकुओं से गोदकर हत्या, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच की शुरू

0
171

द लीडर हिन्दी: यूपी के ज़िला बरेली में एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। किसान खेत पर रखवाली करने गया था। सुबह उसका शव खेत के पास पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन किसी भी प्रकार की दुश्मनी से इन्कार किया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला भोजीपुरा थाने के गांव सुरला का है। यहां जगदीश (45) रात में खेत की रखवाली के लिए गए थे। उनके खेत में मिर्च लगी थी और सियार नुक़सान पहुंचा रहे थे. वह जब सुबह तक खेत से लौटकर नहीं आए तो घरवालों ने तलाश शुरू की। खेत से पास ही मार्ग पर लहूलुहान हालत में उनका शव मिल गया। शरीर जख़्म के निशान हैं।

घरवालों की मानें तो उनकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। हत्या की गुत्थी थोड़ी उलझी हुई है, इसलिए क्योंकि मृतक से किसी की कोई रंजिश होने की बात सामने नहीं आई है।

घरवाले भी इससे इन्कार कर रहे हैं। ऐसे में हत्या के पीछे की वजह क्या हो सकती है, पुलिस इसे लेकर उलझ गई है। लोगों से पूछताछ हो रही है, जिससे की हत्यारों तक पहुंचने के लिए कोई क्लू हाथ आ जाए।

फिलहाल मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि किसान हरी मिर्च के खेत पर रखवाली करने गया था। सुबह उसका शव खेत के पास पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की रंजिश से इन्कार किया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।