फर्जी वैक्सीनेशन : उन्नाव के मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिली हजारों संदिग्ध वैक्सीन

0
385

द लीडर। दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराने के लिए बड़े स्‍तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हर देश बड़ी संख्‍या में लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगा रहा है। कोरोना से बचाव का इसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। लेकिन उन्नाव में फर्जी वैक्सीनेशन का मामला सामने आया है। फर्जी वैक्सीनेशन की सूचना पर बीते सोमवार को सीएमओ ने छापा मार सूचना को गलत बताया था। जिसके बाद आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में संदिग्ध परिस्थितियों मे लगभग 4000 डोज वैक्सीन शीट संग्रह के बाहर रखी मिली। जिन्हें कोल्ड रूम में रखने के लिए ले जाया जा रहा था। जिससे प्रशासन मे हड़कंप मच गया।

विधायक ने की सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं आनन फानन में अधिकारियों ने वैक्सीन के डोज अंदर रखवाए और मीडिया को गुमराह करने की योजना बना दी गई। मौके पर पहुंचे सफीपुर विधायक ने लखनऊ ओएसडी समेत उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर जांच के लिए पहुंचे उपजिलाधिकारी को लगभग 6000 हजार डोज मिले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार देश में 100 करोड़ वैक्सीन के डोज लगाने का दावा कर विश्व पटल पर वाह वाही लूट रहे है, जबकि जिलों के हालात कुछ और ही है।


यह भी पढ़ें: कासगंज : अल्ताफ की मौत पर ट्रेन में सफर कर रहे वकील ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, न्यायिक जांच की अपील


 

फर्जी वैक्सीनेशन से लोगों में हड़कंप

उन्नाव के मियागंज से आ रही खबर से पूरे जिले मे हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के कुछ लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक फर्जी वैक्सीनेशन की शिकायत हुई। जिसके बाद सीएमओ ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत को गलत बताया। आज मियागंज सीएचसी मे संदिग्ध परिस्थितियों में 3 हजार डोज वैक्सीन शीट ग्रह से बाहर मिली। कोल्ड चेन कच्छ प्रभारी संगीत ने बताया कि, अधीक्षक जबरन गलत कार्य करवाने का दबाव डालते थे। विरोध करने पर काम से निकलवाने की धमकी भी देते थे।

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि, वैक्सीन पकड़े जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी आफताब अहमद ने आज पोर्टल पर फर्जी फीडिंग करवाई है। और रजिस्टर भी मेंटेन करवाया है। जबकि मौके पर पहुंचे विधायक बम्बालाल दिवाकर ने बताया कि, फर्जी डोज लगाई गई है और हजारों डोज वैक्सीन मौके से मिली है। जिससे फर्जी वैक्सीनेशन होने की भी आशंका है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि, मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और जो भी दोषी मिलता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें:  जीका वायरस का तांडव : यूपी में तेजी से फैल रहा संक्रमण, अगर आप जीका वायरस से संक्रमित हो गए हैं तो करें ये काम ?


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here