चुनाव की तारीखों का ऐलान : उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में होगा मतदान, 10 मार्च को नतीजे

द लीडर। पांच राज्यों में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही कोरोना नियमों का पालन कर चुनावी कराए जाएंगे।

7 चरणों में होंगे चुनाव

चुनाव आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 7, मणिपुर में 2, पंजाब-उत्तराखंड और गोवा में 1-1 चरण में होगा मतदान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे.

यूपी में 7 चरणों में मतदान

पहला चरण- 10 फरवरी
दूसरा चरण- 14 फरवरी
तीसरा चरण- 20 फरवरी
चौथा चरण- 23 फरवरी
पांचवा चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च
सातवां चरण- 7 मार्च

मणिपुर में दो चरणों में होगा चुनाव

मणिपुर में 2 चरणों में होगा चुनाव होगा। पहला 27 फरवरी को और दूसरा चरण 3 मार्च को। वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक चरण में चुनाव होगा.

15 जनवरी तक रोड शो और रैली पर रोक

चुनाव आयोग ने कहा कि, वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाया गया। कोई रोड शो नहीं होगा। 15 जनवरी तक कोई रोड शो नहीं होगा। कोई रैली नहीं होगी और कोई पद यात्रा नहीं होगी। चुनावी राज्यों में कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि, सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले- झूठ बोलते हैं मुख्यमंत्री योगी, अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी सपा

 

चुनावी राज्यों में लगाई गई आचार संहिता

पांच राज्यों में आचार संहिता लागू की गई। चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि, यूपी में तुरंत आचार संहिता लागू की गई। इसके साथ ही गोवा,मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में भी आचार संहिता लागू की गई। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।

ज्यादातर वोटर्स को कम से कम एक डोज लगी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर है. गोवा में 95 फीसदी आबादी को वैक्सीनेशन हो चुका है. उत्तराखंड में 90 फीसदी लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है.

उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी एजेंसियों को अलर्ट पर किया गया है. सुविधा एप के जरिए हो सकेंगा ऑनलाइन नामांकन. उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते है.

24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट करेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट करेंगे. कुल 18.30 करोड़ मतदाता वोट करेंगे. पोलिंग स्टेशन में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. 80 + पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी.

इतने मतदाता इस चुनाव में ले रहे हिस्सा

गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सर्विस मतदाता को​ मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं.


यह भी पढ़ें:  टीकाकरण के बाद भी क्यों तेजी से बढ़ रहे नए मामले : देश में 24 घंटे में मिले 1.42 लाख संक्रमित, ओमिक्रोन से अबतक दो की मौत ?

 

चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई

दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है

हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर होगा

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोविड नियमों के साथ चुनाव को हम पूरा कराएंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी. चुनावी खर्च सीमा बढ़ाकर 40 लाख की गई है. 900 ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे.

आपराधिक उम्मीदवारों को जानकारी देनी होगी

चुनाव आयुक्त ने कहा कि पार्टियों को अपने होमपेज पर आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों की जानकारी देनी होगी. हर बूथ पर 1250 मतदाता डाल सकेंगे वोट.

उम्मीदवार कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि उम्मीदवार चुनाव में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

हर विधानसभा में 1 पोलिंग बूथ महिलाओं का

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, हर विधानसभा में एक पोलिंग बूथ पूरी तरह से महिलाओं द्वार संचालित किया जाएगा. ये महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहतर होगा. दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. वहीं बैटल पेपर के जरिए वोटिंग की व्यवस्था होगी.

18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे. हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रभावित हुए हैं. ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं.


यह भी पढ़ें:  सपा नेता जूही सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इस सरकार में युवा नौकरी मांग ले तो सीएम को गुस्सा आ जाता है…

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…