लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 19 अप्रैल से 7 चरणों में होगी वोटिंग, 4 जून को मतों की गिनती

0
106

द लीडर हिंदी : देश में सबसे बड़े त्योहार का बिगुल बज चुका है. आज लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा. मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और नतीजे 4 जून को आएंगे. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग की घोषणा के मुताबिक 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. इस मौके पर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे.

चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर को उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए तारीखों का ऐलान किया है. पिछला लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था. इसी तरह से यह लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल को मतदान का पहला होगा और 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान में शिरकत करने की अपील की.

पहले चरण का मतदान, 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवे चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा. 4 जून को एक साथ पूरे देश में वोटों की गिनती होगी.

सात चरणों में होगा मतदान

पहला चरण – 19 अप्रैल

दूसरा चरण – 26 अप्रैल

तीसरा चरण – 7 मई

चौथा चरण – 13 मई

पांचवा चरण – 20 मई

छठा चरण – 25 मई

सातवां चरण – 1 जून

वोटों की गिनती- 4 जून

बता दें आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. आगामी चुनावों में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 1.5 करोड़ पोलिंग कर्मचारी और सुरक्षा स्टाफ इसके लिए लगाए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक के मतदाता और 40 फीसदी विकलांगता वाले मतदाता अगर मतदान केंद्र पर नहीं आना चाहें तो अपने घर से वोट दे सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पिछले 11 चुनाव में 3400 करोड़ रुपये जब्त किए गए. इस पूरी रकम में 835 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

इन राज्यों में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को होगा चुनाव
पूरे देश की नजर लोकसभा चुनाव की तारीखों पर टिकी थी. जिसका आज इंतजार चुनाव आयोग ने खत्म करते हुए तारीखों का ऐलान कर दिया.बता दें 19 अप्रैल को इन राज्यों में चुनाव होगा जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दमन द्वीप दादरा नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केर,लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिल नाडू, पंजाब, तेलंगाना उत्तराखंड शामिल है.

बता दें लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई है। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।