केजरीवाल के खिलाफ आठवां समन जारी, अभी तक नहीं आई पूछताछ की बारी, पूरी खबर पढ़ें 

द लीडर हिंदी : शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आठवां समन भेजा है. इससे पहले ईडी ने उन्हें सातवां समन भेजा था, लेकिन के दिल्ली सीएम किसी ना किसी वजह से ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.बता दे अब ये आठवां समन अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है. ईडी ने इस बार उन्हें 4 मार्च को एजेंसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है. वही ED ने 22 फरवरी को सातवीं बार सीएम केजरीवाल को समन दिया था. जिसको लेकर केजरीवाल ने कहा था कि अगर अदालत इस संबंध में आदेश देगी तो वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे.

समन पर केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने शहर की एक अदालत का रुख किया, जिस पर अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.वही प्रवर्तन निदेशालय ने आठवां समन जारी करते हुए इस तर्क को खारिज कर दिया था कि केजरीवाल को पेश होने के लिए भेजा गया नया नोटिस अनुचित है, क्योंकि मामला स्थानीय अदालत में विचाराधीन है.

बतादें प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री को सातवां समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने सोमवार को पेश होने को कहा था. हालांकि केजरीवाल अब तक एक भी समन के अनुपालन में एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं और उन्होंने इन समन को ‘अवैध’ करार दिया है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को भी पत्र लिखकर ये समन वापस लेने की मांग की थी.

सात समन जारी,नहीं आई पूछताछ की बारी
बता दें ईडी के समक्ष पेश ना होने के बावजूद ईडी केजरीवाल को समन पर समन जारी कर रही है.लेकिन अभी तक केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए.दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं और इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. इससे पहले 22 फरवरी को भी ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था. लेकिन केजरीवाल सातवें समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. इससे पहले बीती साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 14 फरवरी और 22 फरवरी को भी ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/another-big-blow-to-sp-amid-rajya-sabha-elections-three-more-mlas-rebelled-along-with-manoj-pandey/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…