Eid Ul Fitr 2024 : जानें इस साल भारत में मुसलमान कब मनाएंगे ईद

0
54

द लीडर हिंदी : ईद उल फितर के दिन सभी मुस्लिम रमजान पूरे होने पर अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दिन नमाज अदा की जाती है और एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. साल 2024 में ईद उल फितर कब मनाई जाएगी, आइए इसके बारे में जानते हैं.

ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्‍योहारा माना जाता है .और यह इस्‍लामिक कैलेंडर के मुताबीक, 10वें शव्‍वाल की पहली तारीख को हर साल ईद उल फितर मनाया जाता है. इस साल माना जा रहा है कि ईद 10 अप्रैल को ईद का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. ईद कब मनाई जाएगी, इसका सारा दारोमदार चांद पर रहता है.दरअसल चांद निकलने के बाद दूसरी दिन ईद होती है. सऊदी अरब में जिस दिन ईद मनाई जाती है उसके अगले दिन भारत में ईद मनाई जाएगी. इस साल ईद मनाने की संभावित तारीख 10 अप्रैल मानी जा रही है. आइए जानते हैं ईद का इतिहास, महत्‍व और अन्‍य खास बातें.

ईद-उल-फितर (ईद-अल-फितर) रमजान के मुकद्दस महीने के पूरा होने का प्रतीक है जो कि दुनियाभर में मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाता है. सभी मुस्लिम देशों में इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद-उल-फितर का त्योहार शव्वाल के पहले दिन पड़ता है, जो कि इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना है. ईद उल फितर को छोटी ईद और मीठी ईद भी कहा जाता है.

जानें ईद उल फितर 2024 कब है?
ईद का जश्न दुनियाभर में अलग-अलग समय पर और कभी-कभी अलग-अलग दिनों में शुरू होता है. कुछ मुसलमान मक्का में नया चांद दिखाई देने पर ईद मनाते हैं. हर बार की तरह इस बार भी यह उत्सव काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि चांद कब दिखता है. भारत में चांद दिखाई देने के अगले दिन ईद मनाई जाएगी.इस साल, ईद उल फितर 2024 बुधवार 10 अप्रैल 2024 को, या गुरुवार, 11 अप्रैल, 2024 को मनाई जाने की उम्मीद है. हालांकि, सटीक तारीख इस्लामिक कैलेंडर के 10वें महीने शव्वाल के चांद दिखने के ऊपर निर्भर है

ईद उल फितर क्या है?
ईद उल फितर, जिसे अरबी और एशियाई देशों में ‘ईद अल फ़ितर’ के नाम से जाना जाता है, दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए एक बेहद खास त्योहार है. ईद-उल-फितर रमजान ए पाक महीने के पूरे होने की खुशी में मनाई जाती है. ईद अल फितर उन रोजेदारों के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम है जिन्होंने रमजान के पाक महीने के दौरान रोजे रखे थे. यह रोजेदारों द्वारा रमजान के महीने के दौरान अल्लाह की इबादत करने और उनके बताए रास्ते पर चलने पर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए भी मनाई जाती है. परंपरागत रूप से, ईद उल फितर लगभग सभी मुस्लिम देशों में तीन दिनों तक मनाई जाती है.

ईद का महत्‍व
ईद का त्‍योहार त्‍याग और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है. यह त्‍योहार हमें यह सिखाता है कि कैसे इंसानियत को बचाने के लिए हमें अपनी इच्‍छाओं का त्‍याग करना चाहिए. ताकि समाज को बेहतरी के लिए स्‍थापित किया जा सके. ईद हमें भाई चारे के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है और सुख शांति के साथ रहना सिखाता है.

ईद ऐसे मनाते हैं मुस्लमान
ईद के दिन लोग सुबह जल्‍दी उठकर और नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नवाज पढ़ने जाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देकर इस त्‍योहार की खुशियां मनाते हैं। इस दिन मित्र और रिश्‍तेदार एक दूसरे को अपने घर सेवई खाने के लिए आमंत्रित करते हैं और त्‍योहार की खुशियां मनाते हैं. इस दिन एक-दूसरे को उपहार देने की भी परंपरा है.