दिनेश खटीक ने वापस लिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री योगी से करीब 40 मिनट तक की बातचीत

The Leader.पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अब अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।अपने इस्तीफे को लेकर ही वे चर्चा का विषय बने हुए थे। भाजपा के लिए ये काफी राहत भरी खबर है।
गुरुवार को शाम 4 बजे के करीब दिनेश खटीक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह के साथ करीब 40 मिनट तक मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सीएम आवास से बाहर निकलकर दिनेश खटीक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात पर गौर किया है और अब वे उस पर काम कर रहे हैं ।मुझे जो समस्या थी वह मैंने मुख्यमंत्री के सामने रखी और उन्होंने इन सभी पर कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्र देव मेरे बड़े भाई की तरह है और यह सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…