द लीडर हिंदी: बारिश आखिर किसे अच्छी नहीं लगती, बारिश होना और घर में चाय समोसे या फिर गरमागरम पकोड़े खाना. लेकिन WAIT ये मानसून जितना हमें अच्छा हमारे लगता है. उतने ही इसके नुकसान भी है. क्योकि मानसून अपने साथ ढेर सारी बीमारियां लेकर आता है. बारिश के इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा होता है डेंगू का. जिसने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है.
क्या AIMIM में खड़ी हो गई सेकेंड लाइन…? Tiranga Yatra | Mumbai | Imtiaz jaleel | Asaduddin Owaisi
द लीडर हिंदी: महाराष्ट्र में नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी के बाद से माहौल बना हुआ था. जिस तरह से मुख़ालेफ़त में आवाज़ें उठ रही थीं. सरकारी गलियारों से रामगिरि…