
द लीडर हिंदी: बारिश आखिर किसे अच्छी नहीं लगती, बारिश होना और घर में चाय समोसे या फिर गरमागरम पकोड़े खाना. लेकिन WAIT ये मानसून जितना हमें अच्छा हमारे लगता है. उतने ही इसके नुकसान भी है. क्योकि मानसून अपने साथ ढेर सारी बीमारियां लेकर आता है. बारिश के इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा होता है डेंगू का. जिसने एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है.