फिर बढ़ी चिंता, त्रिपुरा में 90 से अधिक सैंपल्स में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि

0
281

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। डेल्टा प्लस वेरिएंट अब देशभर में पांव पसारने लगा है. त्रिपुरा ने पुष्टि की है कि, पश्चिम बंगाल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 151 सैंपल्स में से 90 से ज्यादा सैंपल्स पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी सैंपल्स में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है, जिससे कोविड-19 की तीसरी लहर आने की आशंका और बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: जर्मनी का बड़ा फैसला, ‘मिक्स कोविड-19 वैक्सीन’ लगवाने की दी इजाजत

90 से अधिक सैंपल्स में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि

राज्य के मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस बारे में जानकारी दी. त्रिपुरा में कोविड -19 के एक नोडल अधिकारी डॉ. दीप देव वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि, त्रिपुरा ने पश्चिम बंगाल में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 151 आरटी-पीसीआर सैंपल्स भेजे थे. इनमें से 90 से अधिक सैंपल्स डेल्टा प्लस वेरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए.

डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

उन्होंने कहा कि, यह चिंता का विषय है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि, 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 174 जिलों में SARS-CoV-2 कोरोनावायरस के ‘चिंता के प्रकार’ पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात से हैं.

यह भी पढ़ें:  राजनाथ सिंह का 70वां जन्मदिन, PM मोदी-योगी समेत नेताओं ने दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के दो जिलों में पाए गए मामले

सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और देवरिया से डेल्टा प्लस कोविड -19 वेरिएंट के दो मामले दर्ज किए. गोरखपुर में रहने वाली 23 साल की एमबीबीएस छात्रा के अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है. वहीं, वहीं, देवरिया जिले के रहने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई है. बुजुर्ग की उम्र 66 साल थी. बुजुर्ग 17 मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

यह भी पढ़ें:  देश में कोरोना के 42,766 नए केस, 12 दिनों बाद इतने संक्रमितों की गई जान

डेल्टा प्लस वेरिएंट ज्यादा खतरनाक

बता दें कि, डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर कुछ विशेषज्ञों ने अपनी चिंता व्यक्त की है और बताया है कि, ये वेरिएंट पहले से ज्यादा शक्तिशाली है, जिसपर वैक्सीन का भी असर ना के बराबर होगा. डेल्टा ने भारत में दस्तक देते ही अपना विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है.

उत्तराखंड में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट का मिला एक केस

उत्तराखंड में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट के एक केस की पुष्टि हुई है. उधम सिंह नगर के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना ने कहा कि, जिस व्यक्ति में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है, वह लखनऊ से लौटा है. उन्होंने कहा कि, वह अब अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  UP : बेरोजगारों की अनसुनी करने वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे नौजवान : ह्रदेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here