देश में लगातार चौथे दिन 40 हजार से कम नए केस, 416 ने तोड़ा दम

0
264

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में कुछ समय से कोरोना की रफ्तार 40 हजार के आसपास थमी हुई है. लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 40 हजार से कम नए केस मिले है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 39,361 नए कोरोना केस आए और 416 संक्रमितों की जान चली गई है. जबकि इस दौरान 35,968 मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ें: इस साल माॅनसून में अब तक 165 लोगों की गई जान, कई इलाकों में बाढ़ व भूस्खलन जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में नए कोरोना मामलो की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अधिक है. देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.35% पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना के 4 लाख 11 हजार एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 39,361
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 35,968
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 416
अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,05,79,106
कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,20,967
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,11,189
कुल वैक्सीनेशन- 43,51,96,001

यह भी पढ़ें:  सांसद आजम खान की रिहाई को लेकर आज AMU में निकलेगा इंसाफ मार्च

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौतें देश में बीते 24 घंटे में 416 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 123 कोविड मरीजों की जान गई है. जबकि ओडिसा में एक दिन में 67 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 78.0% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 44.37% केस हैं.

केरल- 17,466 केस
महाराष्ट्र- 6,843 केस
मिजोरम- 2,307 केस
आंध्र प्रदेश- 2,252 केस
ओडिशा- 1,833 केस

यह भी पढ़ें:  केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी के आम वाले बयान पर तंज, कही यह बात

दिल्ली में अब कुल 0.09% संक्रमण दर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 66 नए मामले सामने आए जबकि कोविड की चपेट में आए दो और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रह गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,35,910 हो गए हैं. इसमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर से ठीक हो चुके हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 25,043 पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें:  हम इस स्टेज आ गए जहां अदलतों को शाम 5 बजे तक रिहाई का आदेश देना पड़ रहा : जस्टिस लोकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here