
द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में नवाब दूल्हा ख़ां खेनी और तंबाकू के शौक़ीन बहुत से लोग हैं लेकिन उन्हें पेड़ छाप ब्रांड की तंबाकू थोड़ा सतर्क होकर खानी पड़ेगी, क्योंकि इससे मिलता-जुलता ब्रांड भी मार्केट में उतार दिया गया है. उसे लेकर विवाद खड़ा हुआ और यह सिविल जज सीनियर डिवीज़न त्वरित न्यायालय तक पहुंच गया है. मलूकपुर निवासी मुहम्मद इमरान ख़ान और मुनीज़ फ़ात्मा का कहना है कि नवाब दूल्हा ख़ान पेड़ छाप ब्रांड फर्म ताज मुहम्मद ख़ां का रजिस्टर्ड मार्का है. इसके बावजूद उससे मिलती-जुलती पैकिंग में इसी नाम से तंबाकू बेचना शुरू कर दी है. इसे लेकर दुकानदारों और ग्राहकों की तरफ से शिकायतें भी आ रही हैं.
सिविल जज सीनियर डिवीज़न त्वरित न्यायालय ने उनकी अर्ज़ी को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. प्रतिवादी को अगली तारीख़ तक बाउंड कर दिया है कि ट्रेड मार्क पेड़ छाप नवाब दूल्हा ख़ां के डिज़ायन, रंग आदि का इस्तेमाल, निर्माण, वितरण और बिक्री नहीं करेंगे. विज्ञापन करने पर भी रोक लगा दी है. वादीगण को भी निर्देशित किया है कि वो आदेश का अनुपालन जल्द करें. अर्ज़ी के निस्तारण में भी सहयोग प्रदान करेंगे, वरना आदेश को रिकॉल कर लिया जाएगा. कोर्ट में सुनवाई के लिए अगली तारीख़ 17 सितंबर तय की गई है.
बतादें पेड़ छाप नवाब दूल्हा ख़ाँ तम्बाकू ब्रांड के असली निर्माता मलूकपुर निवासी मोहम्मद इमरान ख़ाँ हैं. उन्होंने बताया कि कुछ समय से उनकी पेड़ छाप नवाब दूल्हा ख़ाँ तम्बाकू ब्रांड की नकल करके कुछ लोग सुर्ती तम्बाकू बनाकर बाज़ारों में बेच रहे थे. जनता के साथ धोखाधड़ी, जालसाज़ी और टैक्स की चोरी भी कर रहे थे. पेड़ छाप नवाब दूल्हा ख़ाँ तम्बाकू ब्रांड एक विशिष्ट शैली डिज़ाइन व रंग से हिंदी व अंग्रेजी में है. जनता पेड़ छाप नवाब दूल्हा ख़ाँ तम्बाकू ब्रांड प्रोडेक्टस पर विश्वास करती आ रही है.इसकी नकल कर हूबहू बाजारो में इसी ब्रांड से तम्बाकू बेची जा रही है.https://theleaderhindi.com/razvi-walked-with-106-flower-baskets-on-the-106th-urs-in-bareilly/