उत्तराखंड में कुछ कम हुआ कोरोना का आतंक, 38 मौतें, ब्लैक फंगस से 27 मर चुके

0
262

 

द लीडर देहरादून।

जून महीने के पहले दो दिन उत्तराखंड में लगातार जान ले रहे कोरोना के कमजोर होने की बात बता रहे हैं। पहली को 45 और दूसरी जून को 38 लोगों की मौत की जानकारी सरकारी रिपोर्ट में है। इन दो दिनों में 1984 नए संक्रमितों की गिनती की गई है जबकि मई में तो एक दिन 9000 से ऊपर का आंकड़ा भी रहा। 80 हज़ार से ऊपर जा चुके एक्टिव केस अब मात्र 25366 रह गए हैं। गाँव में हो रही मौतों को पहले भी नहीं जोड़ा जा रहा था,अब भी वही हाल है। कुल मिलाकर बहुत सुधार है। ब्लैक फंगस से 7 और मौतें हुई, ये अब तक एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
बुधवार दो जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1003 लोग कोरोना से नए संक्रमित मिले और 30 लोगों की मौत हुई। 8 मौतें पिछली डेट में दिखाई गई हैं। एक दिन पहले मंगलवार एक जून को 981 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। कल पुरानी मॉतीं 9थीं। ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 244 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 27 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 13 पर अटकी है।
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 25366 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 321 से घटकर 280 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।

बुधवार दो जून को 282 केंद्र में 12224 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। मंगलवार एक जून को 316 केंद्रों में 15648 लोगों को, सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को, रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को, शनिवार 29 मई को 504 केंद्रों में 15460 लोगों को, शुक्रवार 28 मई को 524 केंद्रों में 17629 लोगों को, गुरुवार 27 मई को 484 केंद्रों में 17524 लोगों को कोरोना के टीके लगे। 18 से लेकर 44 साल वालों के लिए सरकारी केंद्र में टीकाकरण ठप है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं।
दो जून को देहरादून जिले में 216, नैनीताल में 119, हरिद्वार में 171, उधमसिंह नगर में 44, चमोली में 58, बागेश्वर में 9, रुद्रप्रयाग में 48, अल्मोड़ा में 54, पिथौरागढ़ में 126, पौड़ी में 57, टिहरी में 79, उत्तरकाशी में 18, चंपावत में 4 नए संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 331478 हो गई है। इनमें से 293768 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6535 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.97 फीसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here