द लीडर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जहां कोरोना अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना को लेकर यही अंदेशा लगाया जा रहा है कि, देश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।
मेदांता अस्पताल में 40 मेडिकल स्टाफ संक्रमित
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ करीब 40 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि ये सभी असिम्प्टोमेटिक हैं. ये सभी रैंडम टेस्टिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अस्पताल की तरफ से सभी संक्रमितों को 5 दिनों की छुट्टी देकर क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बरेली में कांग्रेस की मैराथन रैली में मची भगदड़ के कारण कई लड़कियां घायल
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है। लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। मेदांता अस्पताल में यह कोरोना विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियां एक ओर जहां चुनावी प्रचार कर रही हैं, वहीं आयोग तारीखों के ऐलान को लेकर मंथन कार्य में जुटी है।
24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण रफ्तार पकड़ चुका है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं, इस दौरान 34 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है। इससे पहले रविवार को 552 नए केस मिले थे।
गाजियाबाद- 130
गौतमबुद्धनगर- 101
लखनऊ- 86
मेरठ- 49
आगरा- 33
एक जनवरी को मिले कोरोना केस
गाजियाबाद- 85
गौतमबुद्धनगर- 61
लखनऊ- 58
मेरठ- 48
आगरा- 6
यह भी पढ़ें: सूर्य नमस्कार के कार्यक्रमों में शामिल न हो मुस्लिम छात्र-छात्राएं- मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी
दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू
वहीं राजधानी दिल्ली में भी तेजी से कोरोना फैल रहा है। जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकएंड लॉकडाउन लागू कर दिया है। दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा। दिल्ली सरकार ने डीडीएमए के साथ बैठक की. और कई बड़े फैसले लिए हैं. इस बैठक में एक बड़ा ऐलान करते हुए सरकार ने कहा है कि, दिल्ली में बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के इसके अंदर यात्रा नहीं की जा सकेगी. बता दें कि बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी लाइन और भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. मामले पर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक में हुए फैसले के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस फैसले के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही कई और फैसले भी लिए गए हैं.
वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लागू किए जाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही डीडीएमए की बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग वर्क फ्रॉम होम करें। इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है।
24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मामले
गौरतलब है कि, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 4099 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 6.46% हो गई हैं। इसी के साथ पूरे देश में कोरोना केस के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गई हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इन केसों में आए उछाल की मुख्य वजह ओमिक्रोन वायरस है। दिल्ली में करीब 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के है।
यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन को लेकर योगी सरकार अलर्ट : यूपी में बढ़ेगी सख्ती, वीकेंड कर्फ्यू पर हो सकता है फैसला