नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी देखी गई है. वहीं, कोरोना टेस्टिंग की संख्या को घटा दिया गया है और ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है. यानी पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं.
यह भी पढ़े: सपा नेता यशपाल चौधरी का हार्ट अटैक से निधन, कुछ दिन पहले कोरोना से हुए थे संक्रमित
कई राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या हुई कम
दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को कम कर दिया गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, टेस्टिंग घटी, संक्रमण दर बढ़ी
- 28 अप्रैल को देश में कोरोना के 68 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 18.7% रही.
- 30 अप्रैल को 5 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 18.2% रही.
- 2 मई को 61 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 21.2% रही.
- 4 मई को 35 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 22.0% रही.
- 6 मई को 44 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 22.4% रही.
- 8 मई को 66 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 26.7% रही.
- 9 मई को 74 लाख टेस्ट हुए और संक्रमण दर 24.85% रही.
यह भी पढ़े: डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के भारतीय स्ट्रेन को वैरीएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया
कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पछाड़ा
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए. कर्नाटक में कोरोना के 39,305 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना के चलते 596 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस राजधानी बेंगलुरू में आ रहे हैं, जहां 16,747 संक्रमित मिले. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, जो 24 मई की सुबह 6 बजे तक चलेगा.
महाराष्ट्र में 37,236 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटे में बड़ी गिरावट हुई है. प्रदेश में कोरोना के 37,236 नए केस आए और 549 मरीजों की मौत हुई. बड़ी और राहत की बात ये है कि, प्रदेश में एक दिन में 61 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 87 फीसदी के करीब पहुंच गई है.
महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में हालात बेहद खराब
महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में भले ही कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात अब भी बेहद खराब है. प्रदेश में सबसे बुरा हाल पूर्वी विदर्भ इलाके का है, जहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बेहद चिंताजनक बना हुआ है. टेस्टिंग के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो भंडारा में पॉजिटिविटी रेट 82 फीसदी के करीब है, वहीं चंद्रपुर में 70 फीसदी के करीब है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में टेक्टिंग बेहद कम हुई है, इसलिए यहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा दिख रहा है.
यह भी पढ़े: बंगाल में BJP विधायकों को मिली सुरक्षा, CISF और CRPF के कमांडो होंगे तैनात
राजधानी दिल्ली में कम हुए केस
दिल्ली में भी कोरोना के केस कुछ कम हुए हैं. राजधानी में कोरोना के 12,651 नए आए और 319 लोगों की जान गई. राहत की बात ये भी है कि, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. और अब ये घटकर 19 फीसदी के करीब पहुंच गई है.
यूपी के मामलों में गिरावट
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. प्रदेश में एक दिन में 21,331 कोरोना केस आए जबकि 278 लोगों की मौत हुई. राजधानी लखनऊ में 1274 केस आए. हालांकि चिंता की बात ये है कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. मेरठ में कोरोना के सबसे ज्यादा 2269 मामले आए. प्रदेश में 24 घंटे में 29,709 लोग ठीक हुए हैं.
बिहार में 10,174 नए मामले
बिहार में कोरोना संक्रमण के 10,174 नए मामले आए हैं. जबकि कोरोना से 75 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1.05 लाख से अधिक हैं. प्रदेश में अब तक करीब पांच लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 82 फीसदी के करीब है.
यह भी पढ़े: देश में कम हुई कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में आए 3.11 लाख नए केस, 3576 लोगों की मौत
राजस्थान में 160 मौतें
राजस्थान में कोरोना के 16487 मामले आए हैं और 160 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा 61 लोगों की मौत राजधानी जयपुर में हुई. राजस्थान में कोरोना के मामले में गिरावट की वजह लॉकडाउन को माना जा रहा है. हालांकि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है. ग्रामीण इलाकों में जांच की कम सुविधा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एंटीजेन टेस्ट से कोरोना का जांच की इजाजत दे दी है.
केरल में 27,487 नए केस
केरल में कोरोना के मामले में गिरावट देखी गई है. प्रदेश में कोरोना के 27,487 नए केस आए और 65 लोगों की जान गई. इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रदेश में ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग की है. चिट्ठी में पिनराई विजयन ने कहा कि, केरल में 15 मई तक कोरोना के एक्टिव केस 6 लाख तक पहुंच सकते हैं, ऐसे हाल में प्रदेश को 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी.
गुजरात में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा
गुजरात में नए कोरोना मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना के 11,592 नए केस आए, जबकि 14,931 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में कोरोना से 117 लोगों की जान गई. गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा केस अहमदाबाद से आ रहे हैं, जहां 3194 नए मरीज मिले. जबकि सूरत में 823 नए केस आए.
यह भी पढ़े: यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव टले,15 जून के बाद चुनाव होने की सम्भावना
जम्मू कश्मीर में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 3614 नए मामले आए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 56 संक्रमितों की मौत हुई. इस बीच जम्मू कश्मीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान पाबंदियों को और भी सख्त कर दिया गया है.
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट हुई है. प्रदेश में कोरोना के 5541 नए केस आए, जबकि कोरोना के चलते 168 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस राजधानी देहरादून में आ रहे हैं, जहां 1857 नए मरीज मिले. इस बीच आज से 18 मई तक प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है.
यह भी पढ़े: नेपाल की राजनीतिक अस्थिरता नए दौर में, ओली संसद में विश्वास मत हारे, पार्टी में भी बगावत