योगी सरकार के चार साल,मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में बढ़ी संभावनाएं

0
362
लखनऊ । योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन किया।इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,संसदीय कार्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह  मौजूद रहे।चार साल पूरे होने पर “4 वर्ष रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म ” की थीम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म हो रहा है।चार वर्ष पहले हमारी सरकार ने दायित्व सम्भाला था आज हम लोगो ने जो परिवर्तन किया है उसने प्रदेश को नई पहचान दी है ये प्रदेश बीमारू राज्य से बढ़ कर  यंहा की अर्थव्यवस्था बढ़ी है।आज प्रदेश में चार वर्षों में प्रति व्यक्ति आय दुगने से अधिक हुई है। जो टीम वर्क देखने को मिला है उसने नए प्रदेश के रूप में उभरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा ये वही उत्तर प्रदेश है जिसमें किसी भी सरकारी योजना में प्रदेश का नाम नही होता था,अगर तत्कालीन सरकारे केंद्र सरकार की योजनाओं में रुचि लेती तो परिवर्तन किया जा सकता था।लागत का डेढ़ गुना किसान को मिले ये व्यवस्था लागू की गई।किसानों को खाद्यान का मूल्य 66 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।1 लाख 27 हजार करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ।चार वर्षों में सभी पर्व व त्योहार बड़ी शांति से बनाये गए और प्रदेश में कोई दंगा भी नही हुआ।जो अपराधियों पर कार्यवाही हुई उससे प्रदेश के प्रति लोगो की सोच बदली।
मुख्यमंत्री ने कहा पुलिस रिफॉर्म में भी हम लोगो ने काम किया, लखनऊ और नोएडा कमिश्नरेट की स्थापना की गई सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की वही नए थाने ,चौकी और फायर केंद्रों की स्थापना की गई।प्रदेश में कई गॉव ऐसे थे जिन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ नही मिलता था यंहा तक कि उन्हें वोटिंग का भी अधिकार नही था हमारी सरकार ने उन्हें अधिकार दिलाये।
 
मुख्यमंत्री ने कहा 2017 के पहले जंहा से अंधेरा शुरू होता था लोग समझ लेते थे ये उत्तर प्रदेश है लेकिन अब सभी जगह बिना किसी भेदभाव के विधुत आपूर्ति की जा रही है।प्रदेश में हर घर जल की योजना लागू की गई इससे बुंदेलखंड के कई गांवों में जल की आपूर्ति की जा रही है।प्रदेश के 30000 हजार गावो में पेय जल की आपूर्ति की जाएगी।एन्टी भू माफिया टास्क फोर्स ने अच्छा काम किया,60लाख 62 हजार वाद निपटाए गए।प्रदेश में निवेश बढ़ा जिससे 35लाख से अधिक युवाओं को नौकरी उपलब्ध हुई।कोरोना काल खण्ड के दौरान 56 हजार करोड़ का प्रदेश में निवेश हुआ है।आज देश का पहला जल मार्ग हल्दिया से वाराणसी तक बन कर तैयार है इसे प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा 2017 के पहले कई जिलों में लोगो की भूख से मौत होती थी प्रदेश में सभी 80 हजार दुकानों को जोड़ा गया है इससे लोगो को सुगमता से राशन मिल सके और 1200 करोड़ की बचत भी हुई है जो भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था।शिक्षा के क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन हुए है प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा हो रही है अकेले बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में 54लाख से अधिक बच्चों ने प्रवेश लिया।प्रदेश में तीन नए विश्विद्यालय की स्थापना की गई।मुख्यमंत्री की अभ्युदय योजना से 18 लाख बच्चे जुड़ चुके है जिससे उन्हें प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक अच्छा मंच मिला है।रजिस्टर श्रमिको के बच्चों के लिए 18 कमिश्नरी आवासीय विद्यालयो की स्थापना की गई।चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना काल में प्रबंधन में हम लोग सफल रहे जिसे वैश्विक स्वास्थ्य संगठनों ने सराहा।प्रदेश में  रायबरेली और गोरखपुर में दो ऐम्स की स्थापना की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here