पेटीएम पर संकट के बादल, खुदरा निवेशकों का फंसा पैसा- पढ़ें पूरी खबर

0
28

द लीडर हिंदी: अभी हाल ही में पहले बायजूज और अब पेटीएम,भारतीय अर्थव्यवस्था के चमकते सितारे कहे जाने वाले ये दोनों स्टार्ट-अप्स संकट से घिरते जा रहे हैं.बतादें पेटीएम हाल के दिनों में भारतीय स्टार्ट-अप्स की सफलता की सबसे बड़ी कहानी रही है लेकिन अब इसके पेमेंट्स बैंक के बंद होने की नौबत आ गई है. क्योकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की सख्ती के बाद पेटीएम के शेयर तीन कारोबारी सत्रों में 42 फीसदी टूट चुके हैं.

मंगलवार को कंपनी के शेयर में पांच फीसदी तक उछाल देखने को मिला. इस तेजी के बावजूद कंपनी और उसके निवेशकों पर संकट बना हुआ है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज में अनियमितताएं दुरुस्त करने की आरबीआई की चेतावनी की लगातार अनदेखी करने वाली पेटीएम के शेयरों में 11 लाख खुदरा और 514 विदेशी निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है.

इसके अलावा, म्यूचुअल फंड की 97 योजनाओं के जरिये भी निवेशकों की गाढ़ी कमाई फंसी हुई है.वही आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में पेटीएम में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी बढ़कर 4.99 फीसदी पहुंच गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 2.80 फीसदी बढ़कर 63.27 फीसदी पहुंच गया. खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 4.57 फीसदी बढ़कर 12.85 फीसदी पहुंच गई। खुदरा निवेशक, जिनका किसी कंपनी में दो लाख रुपये तक निवेश होता है.

शीर्ष विदेशी संस्थागत निवेशकों का भी निवेश
बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज और कनाडा पेंशन का भी निवेश है. बतादें शीर्ष विदेशी संस्थागत निवेशकों बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज व कनाडा पेंशन प्लान का पेटीएम में एक-एक फीसदी हिस्सा है. म्यूचुअल फंड की छह योजनाओं में प्रत्येक का 100 करोड़ से ज्यादा निवेश है। 40 योजनाओं में से प्रत्येक का निवेश 10 करोड़ रुपये से कम है.

ईडी ने मांगी आरबीआई से रिपोर्ट,बैंक पर की गई सख्ती
प्रवर्तन निदेशालय और वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ने आरबीआई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई सख्ती के मामले में रिपोर्ट मांगी है.

एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि पेटीएम में मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं.वही एजेंसियां पेटीएम के अलावा अन्य पेमेंट गेटवे कंपनियों की भी जांच कर रही हैं, जिनमें चीन के नियंत्रण वाली कंपनियों की हिस्सेदारी है.

पेटीएम का बाजार पूंजीकरण 853 करोड़ बढ़ा
मंगलवार को पिछले तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद पेटीएम के शेयर तेजी में बंद हुए.वही बीएसई पर दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 7.79 फीसदी तक चढ़ने के बाद अंत में 3.02 फीसदी बढ़त के साथ 451.60 रुपये पर बंद हुआ. इससे कंपनी की बाजार पूंजी 852.78 करोड़ बढ़कर 28,680.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

सीईओ विजय शेखर शर्मा ने की मुलाकात
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आरबीआई के अधिकारियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में नियामक की चिंताओं को दूर करने पर चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा, पेटीएम ने प्रतिबंध की 29 फरवरी की समय सीमा आगे बढ़ाने की मांग की है.पेटीएम संकट के बीच 11 लाख खुदरा और 514 विदेशी निवेशकों का पैसा फंस गया है. निवेश पर मंडराती अनिश्चितता के बीच पेटीएम के शेयर में गिरावट भी दर्ज की गई. पेटीएम से जुड़ी पूंजी म्यूचुअल फंड की 97 योजनाओं की भी फंसी है