CJI यूयू ललित ने केंद्र को सौंपा उत्तराधिकारी का नाम, 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस चंद्रचूड़

0
258
cji uu lalit and justice dy chandrachud
cji uu lalit and justice dy chandrachud

The leader Hindi: जस्टिस उदय उमेश ललित प्रधान न्यायाधीश के पद से आठ नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. रिटायर होने से पहले CJI अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश का नाम लेते हैं. इसी के तहत उन्होंने देश के 50वें चीफ जस्टिस के लिए डीवाई चंद्रचूड का नाम दिया है.

कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को चिट्‌ठी लिखकर उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की थी. आज उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान कर दिया है. CJI यूयू ललित ने सभी जजों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार को नाम भेज दिया है.

जस्टिस ललित बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वाले दूसरे सीजेआई हैं. पहले जस्टिस एसएम सीकरी थे, जो जनवरी 1971 में 13वें सीजेआई बने थे. जस्टिस ललित के पिता जस्टिस यूआर ललित भी सीनियर एडवोकेट थे और बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश थे. उन्हें 26 अगस्त 2022 को सीजेआई एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल काफी छोटा 74 दिन (8 नवंबर 2022 तक) का होगा.

 

ये भी पढ़ें:

भाजपा का मिशन 2024, बुजुर्गों को साधने के लिए बनाई नई रणनीति