CBSE दसवीं की परीक्षा रद्द बारहवीं की स्थगित, 1 जून के बाद होगा निर्णय

0
230

द लीडर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए CBSE की दसवीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है तो बारहवीं की परीक्षा स्थगित की गई है जिस पर देश में 1 जून को देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।परीक्षा के 15 दिन पहले विद्यार्थियों को इसकी सूचना दी जाएगी।शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

ध्यान रहे कि देश में कोविड-19 महामारी की ताजा लहर पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज और घातक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में मंगलवार को करीब 1.85 लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है। ऐसे हालात में बोर्ड एग्जाम के लिए बच्चों को परीक्षा केंद्रों पर बुलाना खतरनाक हो सकता है। यही वजह है कि खुद विद्यार्थियों ने परीक्षा रद्द करने या टालने की अपील की थी।

यंहा भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

राज्यों ने पहले ही उठाए थे कदम

कोरोना केस में बेतहाशा वृद्धि के कारण कई राज्य पहले ही बोर्ड परीक्षाओं को टालने का ऐलान कर दिया है। इनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में 6 लाख परीक्षार्थी जुटेंगे जिनके लिए 1 लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति यूं ही भयावह है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर इतना बड़ा जमावड़ा होगा तो यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स उभरने की आशंका होगी।

प्रधानमंत्री ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में लिया फैसला

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से घोषित कर रखी थी। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका था। लेकिन अब शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार दसवीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here