बरेली में कैंट विधायक बोले- ऐ दरोगा निगाह नीची कर, पीछे हट…

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में कैंट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें विधायक कलक्ट्रेट पर एक दरोगा पर आगबबूला होते नज़र आ रहे हैं. दरोगा से कह रहे हैं, निगाह नीचे कर… पीछे हट. हम खड़े है ना. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने विधायक को शांत कराते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैंट के भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे.

भाजपा कार्यकर्ता के हाथों में तिरंगा झंडा था. ज्ञापन देने के दौरान विधायक और कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट के साथ फोटो खिंचवा रहे थे, तभी एक कार्यकर्ता का तिरंगा जमीन से छू गया. यह देख वहां मौजूद एक दरोगा ने उस कार्यकर्ता को टोकते हुए तिरंगा ऊंचा करने को कहा तो इतना सुनते ही भाजपा विधायक दरोगा पर आगबबूला हो गए. गुस्सा करते हुए दरोगा से कहा कि ऐ दरोगा जी, जब हम खड़े हैं तो पीछे हटिए.

जब दरोगा ने विधायक से कहा कि हम आपसे कुछ कह रहे हैं. झंडे के लिए बोला है तो विधायक ने कहा कि निगाह नीचे कर.. पीछे हट.. तब ज्ञापन लेने आए सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने विधायक को समझाया और दरोगा को वहां से हटा दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.https://theleaderhindi.com/ronaldo-created-history-on-youtube-the-channel-broke-all-these-world-records-in-just-90-minutes/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…