संग-ए-असवद चूमने के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैंसिल

0
513

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सऊदी अरब में दाखिले की पुष्टि के बाद ऑनलाइन तरीके से संग-ए-असवद चूमने जैसी सुविधाओं को रद कर दिया गया है। कुछ ही दिन पहले सऊदी गजट में हज व उमरा मंत्रालय ने यह ऐलान किया था कि इतमारना ऐप पर संग-ए-असवद को चूमने के लिए अपाॅइंटमेंट बुक करने किए जा सकते हैं। कई अन्य सुविधाओं के लिए भी ऐप पर अपॉइंटमेंट बुक करने की बात कही गई थी। (Kissing Sang-E-Aswad)

मंत्रालय ने कहा कि ब्लैक स्टोन को चूमने की परंपरा दोनों पवित्र मस्जिदों के मामलों की जनरल प्रेसीडेंसी के नियमों के अधीन है। मंत्रालय ने यह भी कहा यहां प्रवेश की अनुमति अस्थायी रूप से समाप्त कर दी गई है। यह फैसला कब तक लागू रहेगा, यह साफ नहीं किया गया है। यह कदम कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए उठाया गया है।

इससे पहले कहा गया था कि इतमारना और तवक्कलना ऐप्स पर ब्लैक स्टोन को चूमने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने, यमनी कॉर्नर छूने, हिज्र इस्माइला हिस्से में नमाज़ अदा के विकल्प होंगे। पहले से अपॉइंटमेंट बुक होने पर तीर्थयात्रियों को आसानी होगी। (Kissing Sang-E-Aswad)

इसके अलावा गैर-उमरा तीर्थयात्रियों के लिए तवाफ के के लिए बुकिंग की सुविधा की भी व्यवस्था की गई थी।


यह भी पढ़ें: अब दुनिया में कहीं से भी संग-ए-असवद चूम सकेंगे मुसलमान


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here