ब्राज़ील में कोरोना कहर: अब तक 355000 मौतें,दो करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर

0
298

ब्राज़ील में कोरोना कहर: अब तक 355000 मौतें,दो करोड़ लोग भूखमरी की कगार पर

रियो डी जेनेरो
उत्तर प्रदेश से भी कम मात्र 21 करोड़ 10 लाख की आबादी वाले ब्राज़ील में 355000 से ज्यादा लोग कोरोना से मर चुके हैं। हाल के दिनों में रोज 4000 से ज्यादा लोग मर रहे हैं। कुछ जगह तो कब्रिस्तानों में लाशें दफन करने की जगह नहीं बची है। दूसरी ओर, ब्राजील में करीब दो करोड़ लोग कोरोना से उपजे हालात के कारण भूख से जूझ रहे हैं। आलम ये है कि कुल 21.1 करोड़ की आबादी में से लगभग आधे लोगों को ठीक से भोजन नसीब नहीं हो रहा।
ब्राजील के खाद्य संप्रभुता और पोषण सुरक्षा अनुसंधान नेटवर्क की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। नेटवर्क के अध्यक्ष रेनाटो मालूफ कहते हैं कि शहरों में तो फिर भी लोग सड़कों पर निकलकर खाना मांग सकते हैं लेकिन गांवों में हालात बहुत खराब हैं, क्योंकि वहां सड़कों पर खाना देने वाला भी नहीं मिलेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार इस स्थिति का कारण है कोरोना के कारण बढ़ी बेकारी और बेतहाशा बढ़े जरूरी चीजों के दाम। ब्राजील इंस्टिट्यूट ऑफ ज्योग्राफी एंड स्टेटिक्स के अनुसार बीते एक साल में देश में चावल के दाम 70 प्रतिशत और घरेलू गैस के 20 प्रतिशत तक बढ़े हैं।रोजगार की तलाश में ब्राजील से बड़ी संख्या में लोग अमेरिका जाते हैं। लेकिन कोरोना के कारण उनके लिए मुसीबत खड़ी हो गई है, वहां उन्हें टीका नहीं लगाया जा रहा। क्योंकि, इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस जैसे स्थानीय पहचान पत्र नहीं है। यूएस के 50 में 10 ही राज्यों ऐसे लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

ब्रिटेन में सुधार

ब्रिटेन में 12 अप्रैल से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई।गैरजरूरी दुकाने और हेयरसैलून कुल गए। पीएम जॉनसन ने सोमवार को कहा कि खुशियां मनाएं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी का पूरी ख्याल रखें। जॉनसन ने 4 जून 6 महीने का योजनाबद्ध और चरणबद्ध लॉकडाउन घोषित किया था। उसी समय 6 महीने का पूरा प्लान घोषित किया गया था कि कब, क्या और कैसे खुलेगा। अनलॉक के बाद दुकानों और हेयरसैलून पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। सामान के लिए लोग लाइनों में खड़े दिखे।

जर्मनी में केस बढ़े

जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अनुसार वहां टेस्टिंग कम होने से केसों में वृद्धि हो रही है। इंस्टीट्यूट ने 70 अस्पतालों के डेटा के आधार पर पाया कि जर्मनी में युवाओं के कोरोना संक्रमित होने की दर तेजी से बढ़ रही है, इनमें सांस लेने में परेशानी प्रमुख लक्षण है। वहां 90 फीसद नए केस यूके वैरियंट के मिले।

पाकिस्तान में लग सकता है लॉक डाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाकिस्तान में भी लॉकडाउन लग सकता है। लाहौर में एक या दो हफ्ते के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर विचार चल रहा है। यह प्रस्ताव राष्ट्रीय कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर की बैठक में प्रस्तुत किया गया है। इमरान से मंजूरी के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here