दुनिया के सबसे बड़े जहाज में ब्रिटेन से आ रही है मदद

0
296

 

द लीडर डेस्क

दुनिया का सबसे बड़े मालवाहक विमान भारत  शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से 18 टन के तीन ऑक्सीजन जेनरेटर और एक हजार वेंटिलेटर के साथ भारत के लिये उड़ान भर चुका है। ब्रिटिश सरकार ने जानकारी दी कि रविवार सुबह 8 बजे तक मदद की बडी खेप लेकर ये विमान भारत पहुंच जाएगा।
इंग्लैंड के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि हवाईअड्डे के कर्मियों ने रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लादी। एफसीडीओ ने ही इस आपूर्ति के लिए कोष प्रदान किया है। एफसीडीओ के अनुसार भारतीय रेडक्रास की मदद से यहां से इस आपूर्ति को अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा।
ब्रिटेन से आ रहे तीनों ऑक्सीजन जेनरेटर में से प्रत्येक प्रति मिनट 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है। विमान में जरूरी उपकरणों को लादे जाने के दौरान उत्तरी आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री रोबिन स्वान बेलफास्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुद मौजूद रहे।

अमेरिका से डॉक्टरों ने भेजी मदद
भारतीय-अमेरिकी समूह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जान बचाने के लिए भारत में 5,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेज रहा है। हाल ही में बनी ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन फिजिशियंस एसोसिएशन’ (एफआईपीए) ने शुक्रवार को कहा कि 5,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद लिए गए हैं। इनमें से 450 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहले ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं, 325 दिल्ली भेजे जा रहे हैं और 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुंबई भेजे जा रहे हैं।
एफआईपीए के अध्यक्ष डॉ. राज भयानी ने कहा, ”ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थानीय भारतीय साझेदारों, अस्पतालों, अस्थायी पृथकवास केंद्रों, नव निर्मित अस्थायी अस्पतालों और परमार्थ संगठनों को भेजे जाने हैं ताकि भारत में दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थानीय साझेदार जरूरत पड़ने पर कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकें।

हैरिस बोली भारत ने भी हमें मदद की

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को कहा कि महामारी की शुरुआत में भारत ने अमेरिका की मदद की थी, अब हम भारत की सहायता के लिए खड़े हैं। जब हमारे अस्पताल के बेड कम पड़ने लगे तब भारत ने सहायता भेजी थी। आज, हम भारत को उसकी ज़रूरत के समय में मदद करने के लिए दृढ़ हैं, हम यह एशियाई क्वाड के सदस्यों के रूप में, वैश्विक समुदाय के हिस्से के रूप में और भारत के दोस्त के रूप में कर रहे हैं।’
हमने भारत को रिफिल करने योग्य ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं और देने वाले हैं, हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिए हैं, और देने वाले हैं। इसके साथ ही N95 मास्क भी दिए हैं। साथ ही कोविड रोगियों के इलाज के लिए रेमेडिसविर की खुराक भी दी है। हम आगे भी और अधिक मदद करने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here