बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामला: पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में चार लोगों

0
58

द लीडर हिंदी : बेंगलूरु के एक रेस्तरां में शुक्रवार को हुए कम तीव्रता वाले बम विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी धारवाड़, हुब्बली और बेंगलूरु से हिरासत में लिए गए चारों लोगों से ‘विस्तृत’ पूछताछ कर रहे हैं. बता दें बेंगलूरु शहर कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुई रामेश्वरम कैफे घटना की जांच जोरों पर है, जिसमें दस लोग घायल हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘कई टीमें अब तक प्राप्त विभिन्न सुरागों पर काम कर रही हैं.

दयानंद ने कहा, ‘मामले की संवेदनशीलता और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मीडिया से अपील की जाती है कि वह अटकलों में शामिल न हो और सहयोग करे.इस बीच, पूर्वी बेंगलूरु के ब्रुकफील्ड क्षेत्र में हुई घटना के बाद, पूरे राज्य में, खासकर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट को लेकर राज्य सरकार और पुलिस एक्शन में हैं. इस मामले में शनिवार को ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबीक बेंगलुरु धमाके में शामिल संदिग्ध आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. इस धमाके के संदिग्ध आरोपी का यह पहला सीसीटीवी फुटेज है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/shameful-incident-in-dumka-jharkhand-spanish-woman-on-bike-tour-gang-raped/

धमाके की जानकीर मिलने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुंची. NIA भी इस धमाके की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार इस धमाके में जो लोग घायल हुए हैं उनमें कैफे के कर्मचारी और गार्ड  शामिल हैं. घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जनता से घटना का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया और चल रही जांच में सहयोग का आह्वान किया.