सीएम योगी पर ‘भड़के’ बंगाल जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख, कही दी ये बड़ी बात

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टीएमसी के नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने जमकर हमला करते हुए अल्टीमेंटम दे दिया. ममता के मंत्री ने कहा ‘अगर बंगाल आए तो. योगी आदित्यनाथ के कोलकाता दौरे पर ‘भड़के’ बंगाल जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख ने UP सीएम को लेकर ये बड़ी बात कह दी.उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ पॉलिटिकल लोगों से बात की है. वह अपनी मुट्ठी की ताकत दिखाना चाहते हैं.

बता दें सरकार में लाइब्रेरी मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी धमकी भरा बयान दे चुके हैं. इस बार उनके निशाने पर यूपी के सीएम हैं. बता दें ज्ञानवापी में पूजा-पाठ को लेकर ममता के मंत्री सिद्दीकुल्ला का बयान सामने आया है.

बता दें देश में इनदिनों ज्ञानवापी मामला काफी जोरो पर जिसको लेकर बरेली में भी मौलाना तौकीर रजा ने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था. अब ये मामला बंगाल के साथ साथ पूरे भारत में फैलने लगा है. वही मीडिया से बात करते हुए सिद्दीकुल्ला ने कहा कि अगल यूपी के सीएम बंगाल आए तो उन्हे घेर लिया जाएगा.मस्जिद पर चल रहे विवाद को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की है.

उन्होंने इसे लेकर कहा, “ज्ञानवापी तो काफी पुराना मामला है. यह 800 साल की मस्जिद है. वह (योगी आदित्यनाथ) कोर्ट के जरिये से पुराना कागज निकाल लाए हैं और प्रूफ डाला है. यह सब झूठ है, गलत बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए.उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, “उन्होंने असेंबली के जिम्मेदारों से बात की है, सिर्फ पॉलिटिकल लोगों से बात की है. वह अपनी मुट्ठी की ताकत दिखाना चाहते हैं. वह दस्तूर-ए-हिंद को खराब करना चाहते हैं. हम उसके खिलाफ पूरा विरोध करते हैं.”

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…