द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई है. कोचिंग से लौट रही छात्रा से रास्ते में छेड़छाड़ की गई. उसने विरोेध किया तो शोहदे ने उसे उठाकर ट्रेन के आगे फेंक दिया. इससे उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया है. हड्डियां भी टूट गई हैं. उसकी हालदत बेहद नाज़ुक है.
घटना सीबी गंज के एक गांव की है. इंटर की छात्रा घर से क़रीब एक किमी. दूर कोचिंग जाया करती थी. रास्ते में शोहदे उसे परेशान करते थे. घरवालों ने इसकी शिकायत भी की. लड़के के घरवालों से कहा. बात पुलिस तक भी पहुंचीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
इससे शोहदे की हिम्मत बढ़ गई. उसने गुज़री शाम छात्रा को रास्ते में फिर से तंग किया और दुस्साहसिक घटना अंजाम दे डाली. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. छात्रा को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बड़ी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान ले लिया. उनके नाराज़गी जताने के बाद इस मामले में अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आइजी राजेश कुमार सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुंचकर छात्रा का हाल जाना.
परिजनों को कड़ी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. सरकार की तरफ से 5 लाख की आर्थिक मदद के साथ छात्रा के इलाज का खर्च भी प्रशासन वहन करेगा. इस मामले में पुलिस ने मुक़दमा रात में ही दर्ज कर लिया था. घटना अंजाम देने वाले छात्र और उसके पिता को सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है. दोनों छात्रा के ही गांव के रहने वाले हैं. छात्रा की ताई गांव की प्रधान हैं.
घटना में लापरवाही के लिए सीबी गंज इंस्पेक्टर अशोक कंबोज, हल्क़ा इंचार्ज नितिन शर्मा और बीट कांसटेबिल होरीलाल निगम को निलंबित कर दिया गया है. अफसरों ने छात्रा को बेहतर इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कालेज में रैफर करा दिया है.