द लीडर : उत्तर प्रदेश का ज़िला बरेली एक बार फिर सांप्रदायिक लपटों से बच गया. छह साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर, आरोपी ने सांप्रदायिक दंगा भड़काने की पटकथा लिखी. लेकिन बरेली पुलिस की सूझबूझ ने उसके इरादों को नाकाम कर दिया. पुलिस ने इस दिल-दहलाने वाले अपराध से न सिर्फ पर्दा उठाया. बल्कि शहर को नफ़रत की आग में झुलसने से भी बचा लिया. (Bareilly Rape Accused Arrested)
घटना थाना इज्ज़तनगर की है. शुक्रवार को एक छह साल की बच्ची भाई के एग्जाम के लिए गश्ता लेने दुकान पर गई थी. दुकान मंदिर वाली गली में है. वहां से बच्ची को उठाकर उसके साथ बलात्कार किया गया. और बाद में उसे मस्जिद के पास एक दुकान के सामने छोड़ दिया. खून से लथपथ बच्ची बदहवास हालत में मिली. तो हंगामा खड़ा हो गया. हिंदू जागरण मंच के अलावा कई संगठन विरोध में उतर आए. और बरेली-नैनीताल हाईवे जाम कर धरना-प्रदर्शन किया.
चूंकि बच्ची मस्जिद के पास मिली थी. और आरोपी ख़ुद भी चीखने लगा कि, किसी मुसलमान ने घटना को अंज़ाम दिया है. इतना ही नहीं. इंसाफ की मांग लेकर वो धरने पर बैठ गया. धरने के दौरान उसने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, ”हमारे दोस्त की बेटी के साथ रेप हुआ है. मस्जिद के ठीके सामने वाली दुकान. चार बजे के बाद उठाकर लाया हूं. लड़की जो ब्लड दे रही थी. छह साल की हमारी बच्ची है. हमें चाहिए इंसाफ. जय श्रीराम…”
इसे भी पढ़ें-दांडी मार्च, जिसने सिखाया कि कैसे सरकार के कानून को आम जनता तोड़ सकती है
ज़ाहिर है कि इस घिनौनी घटना पर किसी का भी ख़ून खौल उठता. सो, जिसने भी सुना वो, नैनीताल हाईवे की ओर पहुंचकर आंदोलन में शामिल होने लगा. क़रीब 4 घंटे तक नैनीताल हाईवे पर बवाल मचा रहा. एसपी देहात रविंद्र सिंह, एएसपी साद मियां के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. और घंटों की मशक्कत के बाद भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया. (Bareilly Rape Accused Arrested)
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने घटना का पर्दाफाश करने के लिए चार टीमें बनाईं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले. और घटना के हर बिंदु पर जांच आगे बढ़ाई. तो 12 घंटे के अंदर ही आरोपी पकड़ा गया. शनिवार की भोर में क़रीब 3:45 बजे पुलिस ने एक मुठभेड़ में आरोपी शिवा को गिरफ़्तार किया है. उसने पुलिस पर फायर किया, तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है.
पुलिस ने शिवा के ख़िलाफ बलात्कार और पॉक्सो के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया है. अभी वो अस्पताल में है. मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेजा जाएगा. एसएसपी ने कहा कि उसके ख़िलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी शिवा वही है, जिसने शुरुआत में इस घटना में किसी मुसलमान के शामिल होने का आरोप लगाते हुए भीड़ बुलाई. इंसाफ के लिए ख़दु भी धरने पर बैठा था. इसलिए हिंदू जागरण मंच समेत कई संगठन वहां पहुंचे. और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया. तब तक शायद ही किसी को ये आभास हो कि, आरोपी भी धरने पर बैठा है. (Bareilly Rape Accused Arrested)
पीड़िता के चाचा ने बताया कि, उनकी बच्ची भाई के लिए सामने लेने मंदिर के पास दुकान पर गई थी. वहां से उसे उठा ले गया. और फिर मस्जिद के पास एक दुकान के सामने छोड़ गया. हम योगी जी से इंसाफ चाहते हैं. ताकि किसी और बच्ची के साथ ऐसा न हो.
आरोपी शिवा ने जिस तरह से इस घिनौनी वारदात को अंज़ाम देकर किसी मुसलमान के सिर पर आरोप मढ़ने का खेल रचा था, अगर उसमें क़ामयाब हो जाता तो बरेली-नफ़रत की आग में जलना तय था. गनीमत है कि पुलिस ने क्राइम सीन को समझकर, बड़ी सूझबूझ से मामले को डील किया. पीड़िता की हालत गंभीर है. उनके चाचा ने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती हैं. (Bareilly Rape Accused Arrested)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)