Bareilly News : फर्जी दुल्हन-फेक बारात, दूल्हा लुटा, लुट गई बारात, ऐसी रही के केशव की शादी

0
524
Bareilly News Fake Marriage
केशव की शादी का सीन.

द लीडर : केशव पाल की स्टोरी एक एकदम फ़िल्मी है. बैंड-बाजा, बाराती और धूमधाम से शादी. लेकिन दुल्हन फिर भी नहीं मिली. बल्कि दूल्हे के साथ पूरी बारात लुट और गई. यानी फ़िल्म बंटी-बबली का पार्ट-टू. बल्कि उससे भी एक कदम आगे. केशव की शादी में तो दूल्हन बदलकर फेरे करवा दिए गए. (Bareilly News Fake Marriage )

तो केशव की बारात का क़िस्सा क्या है, थोड़ा ये जान लेते हैं. यूपी के ज़िला बरेली में थाना फतेहगंज पूर्वी का एक गांव है उचसिया. 21 साल के केशव पाल यहीं रहते हैं. आरोप है कि शाहजहांपुर के कटरा इलाके के भनपुरा गांव में रहने वाले धूम सिंह ने उनका रिश्ता तय कराया. लड़की, आज़मगढ़ ज़िले के देवगांव क्षेत्र के चिटिंग गांव की रहने वाली है.

26 फरवरी को बरेली से केशव दूल्हा बनकर आज़मगढ़ के चिटिंग गांव पहुंचे. आरोप है कि शादी से पहले जो लड़की दिखाई गई थी. उसके बजाय किसी दूसरी लड़की से शादी कराई गई. केशव उस पर भी राजी हो गए. विवाह के बाद दुल्हन को लेकर बरेली के लिए रवाना हुए.

बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी पर उन्हें लूट लिया. केशव के परिवार का आरोप है कि लुटरों में लड़की के परिवार वाले शामिल थे. उन्होंने एक लाख रुपये और जेवरात लूट लिए. केशव थोड़े सीधे-साधे हैं. उनकी बारात में चुनिंदा लोग ही गए थे. (Bareilly News Fake Marriage )


इसे भी पढ़ें-कौन हैं योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, जिनको सामने लाकर भाजपा ने सबको चौंकाया


 

आरोप है कि मामले में बारातियों ने आज़मगढ़ की स्थानीय पुलिस को शिकायत दी. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. तो मज़बूरन बिन दुल्हन के ये बारात गांव लौट आई. अब केशव के घरवालों ने बरेली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

केशव परिवार का कहना है कि आरोपियों का एक गिरोह है, जो इसी तरह से सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर शादी के नाम पर ठगी करता है. जानकारी में आया है कि इससे पहले भी वे कई लोगों को शिकार बना चुके हैं. केशव ने अपनी शादी के लिए जो जमा-पूंजी जुटाई थी. वो लुटेरी दुल्हन के जंजाल में पड़कर गंवा चुके हैं. (Bareilly News Fake Marriage )


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)