
द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में चुनाव बाद समस्याओं की गूंज उठी है.यहां स्मार्ट सिटी बरेली में कर निर्धारण पर गुस्साएं लोगों ने धरना दिया. बारिश में भीगते सेठ दामोदर पार्क में हुए धरने में पार्षद राजेश अग्रवाल बोले यह लड़ाई दूर तक जाएगी.वही व्यापारी नेता बोले मनमानी बर्दाश्त नहीं की जा सकती..ट्रेड यूनियन ने भी धरने को लेकर समर्थन किया है..